क्या कुछ बदलने वाला है IPL में, जानिए सबकुछ

भारतीय प्रीमियर लीग ( IPL ) का 17वां सीजन मार्च 22 से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में 10 टीमों के बीच लीग स्टेज में कुल 70 मैच होंगे। 2022 में हुई 48 हजार करोड़ की ब्रॉडकास्ट डील के बाद तय हो गया था कि 2027 में 10 टीमों के बीच कुल 94 मैच होंगे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
HZDFBFB

2027 में 10 टीमों के बीच कुल 94 मैच होंगे

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League ) का 17वां सीजन 4 दिन बाद 22 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच होंगे। इनके अलावा 4 प्लेऑफ ( playoff  ) के मुकाबले होंगे। 2022 में हुई 48 हजार करोड़ की ब्रॉडकास्ट ( broadcast  ) डील के बाद तय हो गया था कि 2027 में 10 टीमों के बीच कुल 94 मैच होंगे। IPL में अगर 94 मैच हुए तो टूर्नामेंट 3 महीने तक चल सकता है। इससे BCCI को तो फायदा होगा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट को नुकसान हो सकता है। 

ये खबर भी पढ़िए..जो कोहली न कर सके, वो मंधाना ने कर दिखाया, RCB को चैंपियन बनाया

मैच बढ़े तो दिन भी बढ़ेगा

अभी IPL के 74 मैच 59 दिनों में होते हैं, यानी करीब 2 महीने तक मुकाबले चलते हैं। पिछले सीजन का उदाहरण लें तो 18 बार एक दिन में 2 मुकाबले भी कराने पड़े। अगर एक सीजन में 94 मैच हुए तो करीब 75 दिन यानी ढाई महीने तक सीजन चल सकता है। अगर समय के साथ डबल हेडर मैचों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो सभी मैच कराने में 80 से 85 दिन का समय भी लग सकता है। साल 2028 तक अगर टूर्नामेंट में एक या 2 टीम भी बढ़ी तो टूर्नामेंट पूरा होने में 90 दिन यानी 3 महीने लग जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बांड का नया डेटा किया जारी

अभी टीमें बढ़ाने का प्लान नहीं

ब्रॉडकास्टर डील ( Broadcaster Deal ) के बाद IPL चेयरमैन अरुण धूमल (Chairman Arun Dhumal ) ने कहा था, 'टूर्नामेंट में 2027 तक 10 टीमें ही रहेंगी। अगर टीमें बढ़ाई गईं तो एक सीजन में सभी मैच कराना पॉसिबल नहीं हो पाएगा। साल 2027 तक 94 मैच होने हैं, ऐसे में टूर्नामेंट बहुत लंबा हो जाएगा। हालांकि आगे क्या होगा अभी नहीं कहा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए..शक्ति पर विवाद : राहुल के बयान पर पीएम ने कहा शक्ति की रक्षा के लिए जान दे दूंगा

2008 में शुरू हुआ था IPL का पहला सीजन

IPL का पहला सीजन 2008 में शुरू हुआ। 8 टीमों का टूर्नामेंट ( 8 team tournament ) 43 दिन चला, जिसमें एक टीम ने लीग स्टेज में कुल 14 मैच खेले। 2 सेमीफाइनल और फाइनल ( semi-finals and final ) मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 59 मैच हुए। 2023 में पिछले सीजन कुल 74 मैच हुए। 10 टीमों के बीच टूर्नामेंट 59 दिन तक चला। इसमें लीग स्टेज के 70 और प्लेऑफ के 4 मुकाबले खेले गए।

ये खबर भी पढ़िए..SBI को CJI का निर्देश : इलेक्टोरल बांड पर कुछ भी न छुपाएं, सबकुछ सार्वजनिक हो

IPL Indian Premier League playoff broadcast 8 team tournament semi-finals and final