पहली बार ITR Filing करने वाले हो जाएं अलर्ट, जल्द करें यहां रजिस्ट्रेशन, नहीं तो पड़ेगा भारी

यदि आप पहली बार ITR फाइल कर रहे हैं, तो इस खबर में जानें कैसे ITR Filing 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है। साथ ही जानें जरूरी डॉक्यूमेंट्स और प्रोसेस के बारे में...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
itr-filing-2025-first-time-registration-process
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

क्या आप पहली बार अपना इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने जा रहे हैं? यदि हां, तो ध्यान दीजिए, आपके पास बहुत कम समय है। सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख (ITR Filing Last Date) 15 सितंबर 2025 तय की है। 

पहले यह तारीख 31 जुलाई थी, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया। ऐसे में अंतिम तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपना रिटर्न फाइल करने की तैयारी करें। लेकिन, यदि आप पहली बार ITR फाइल कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको ITR फाइल करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल (e-filing portal) पर खुद को रजिस्टर करना होगा। thesootr पर जानें रजिस्टर करना क्यों जरूरी है और इसे कैसे करना है...

ITR Filing 2025: रजिस्ट्रेशन क्यों है जरूरी?

पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय सबसे पहली और अहम बात यह है कि बिना रजिस्ट्रेशन के आप न तो अपना ITR दाखिल कर सकते हैं और न ही रिफंड क्लेम कर सकते हैं। सरकार ने इसे आसान बना दिया है और अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गई है। आपको बस अपने वैलिड PAN (Permanent Account Number) से पंजीकरण करना होगा और फिर टैक्स से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ उठाना होगा।

ये खबर भी पढ़िए...सावधान! राजस्थान में साइबर ठग सक्रिय, ITR भरने के सीजन में लोगों को बना रहे निशाना, जानें बचने के उपाय

E-filing portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स

चिंता की कोई बात नहीं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद सरल है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-

  1. वैलिड और एक्टिव PAN कार्ड (valid and active PAN card)

  2. मोबाइल नंबर (Mobile Number)

  3. ईमेल आईडी (Email ID)

ध्यान रखें, हर पैन कार्ड के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करना होता है।

ये खबर भी पढ़िए...15 सितंबर तक करें ITR फाइल,नहीं तो भरना पडे़गा भारी जुर्माना, हो सकती है जेल! जानें क्या है ITR फाइलिंग के नियम

E-filing portalपर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

ITR filing: पहली बार फाइल करना है इनकम टैक्स रिटर्न? सबसे पहले ई-फाइलिंग  वेबसाइट पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, समझें पूरी प्रॉसेस

स्टेप 1: सबसे पहले, आयकर विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल (www.incometax.gov.in) खोलें और होमपेज पर ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब Taxpayer ऑप्शन को चुनें और अपना PAN नंबर (PAN number) डालकर Validate पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यदि पैन वैध है, तो अगले पेज पर अपनी मूल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि (DOB), लिंग, और रेजिडेंसी स्टेटस भरें।
स्टेप 4: इसके बाद मोबाइल नंबर (mobile number), ईमेल आईडी (email ID) और पता भरें।
स्टेप 5: आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेलआईडी पर दो अलग-अलग OTP भेजे जाएंगे। दोनों को सही-सही भरें।
स्टेप 6: अगर किसी जानकारी में गलती हो, तो उसे सुधारें और फिर पुष्टि करें।
स्टेप 7: अब पासवर्ड (password) सेट करें और एक सुरक्षा संदेश (security message) डालें, जो हर लॉगिन पर दिखाई देगा।
स्टेप 8: अंत में Register बटन पर क्लिक करें और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं और ITR फाइल करना शुरू कर सकते हैं।

सभी के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल क्यों है खास?

ई-फाइलिंग पोर्टल न केवल आपको ITR भरने की सुविधा देता है, बल्कि आपको कई अन्य टैक्स संबंधित सेवाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। जैसे-

  • टैक्स भुगतान की जानकारी (Tax Payment Information)

  • रिफंड स्टेटस (Refund Status)

  • नोटिस का जवाब देना (Respond to Notices)

  • पुरानी फाइलिंग का रिकॉर्ड चेक करना (Check Previous Filing Records)

ये खबर भी पढ़िए...ITR भरने की तारीख बढ़ने से रिफंड और ऑडिट रिपोर्ट पर पड़ेगा असर

समय का ध्यान नहीं दिया तो लगेगी पेनाल्टी

आप 15 सितंबर के बाद भी आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद देर से फाइलिंग पर पेनाल्टी लग सकती है और कुछ मामलों में नोटिस भी भेजा जा सकता है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि डेडलाइन से पहले अपना ITR फाइल कर लें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।

जानें कितनी लगती है पेनाल्टी?

यदि आप 15 सितंबर 2025 के बाद आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं, तो आपको पेनाल्टी का सामना करना पड़ सकता है। पेनाल्टी आपकी आय के आधार पर निर्धारित होती है। यदि आपकी आय 5 लाख रुपए से कम है, तो 1000 रुपए और यदि आय 5 लाख रुपए से अधिक है, तो 5000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही, बकाया टैक्स पर हर महीने 1% ब्याज भी देना होगा। इसलिए, बेहतर होगा कि समय से पहले ITR फाइल करें ताकि पेनाल्टी और ब्याज से बचा जा सके।

FAQ

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है?
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 है। पहले यह तारीख 31 जुलाई थी। इसे बाद में बढ़ाया गया है।
क्या ITR रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क है?
नहीं, ITR रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री होता है और आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होता।
पहली बार ITR रिटर्न कैसे फाइल करें?
यदि आप पहली बार ITR रिटर्न फाइल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी से OTP वेरिफिकेशन करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आप ITR फाइल कर सकते हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख आईटीआर आयकर विभाग ITR Filing Last Date ITR Filing Income Tax Return इनकम टैक्स रिटर्न