राजस्थान के जयपुर में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शर्मा के पास 100 प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में है। इस मामले की जांच में एसीबी ने आरोपी के घर से भारी मात्रा में नकद राशि, म्यूचुअल फंड्स और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं।
करोड़ों के म्यूचुअल फंड्स और निवेश का खुलासा
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि अविनाश शर्मा के पास 1 करोड़ 34 लाख रुपए के म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में किए गए निवेश के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा उनके घर से 13 लाख रुपए नकद, 140 ग्राम सोने के आभूषण और 500 ग्राम चांदी की ज्वेलरी भी मिली है। यह सब अविनाश शर्मा की भ्रष्टाचार की कमाई का हिस्सा प्रतीत हो रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
MP Budget 2025 : 7.5 लाख कर्मचारियों के DA का जिक्र नहीं, जानें कब से मिलेगा
एड एजेंसी ने इंदौर नगर निगम को लगाया 10 करोड़ का फटका, नेता प्रतिपक्ष ने खोली पाेल
100 से ज्यादा प्रॉपर्टी और करोड़ों की संपत्ति
जांच में यह भी सामने आया कि अविनाश शर्मा के पास जयपुर के पॉश इलाकों में 100 प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें से कई प्लॉटों का निर्माण भी उन्होंने खुद कराया है। इसके अलावा, उन्हें अन्य संपत्तियों और निवेश के भी दस्तावेज मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 6.25 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
अविनाश शर्मा की अचल संपत्तियों की खरीदारी
एसीबी की टीम ने अविनाश शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। इन ठिकानों में उनके घर, कार्यालय, और कई प्रॉपर्टी शामिल हैं। इसके अलावा, अविनाश शर्मा के परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी जांच की जा रही है। पुलिस ने जांच में पाया कि अविनाश शर्मा ने कई संपत्तियों को बहुत कम दरों पर खरीदी थी, जिन्हें उन्होंने गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स से अनियमित तरीके से प्राप्त किया था।
ये खबरें भी पढ़ें...
अमित शाह ने दी जानकारी, सहारा निवेशक को 2314 करोड़ का भुगतान, ऐसे पा सकते हैं रिफंड
सदन में हंगामा, भूपेंद्र सिंह ने कटारे को बताया फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष, बाला बच्चन पर कसा तंज
एसीबी की टीम के द्वारा सर्च किए गए ठिकाने
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर में अविनाश शर्मा और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और संपत्ति अर्जन से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई। कर्मचारियों के रिश्तेदारों के यहां इन प्रमुख ठिकानों छापेमारी जारी है-
- मकान नंबर 157 हिम्मत नगर, गोपालपुरा मोड़, जयपुर।
- कार्यालय अधीक्षण अभियंता (JDA) एवं विभिन्न जोन कार्यालय।
- प्लॉट नंबर 10.21 कीर्ति सागर, बदरवास जयपुर (श्री रघुराम ढाबा)।
- प्लॉट नंबर 58 इनकम टैक्स कॉलोनी (प्रथम) जगतपुरा जयपुर।
- किंजल कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लि० व नीलकंठ रियल स्टेट प्राइवेट लि०, 101 वास्तुश्री कॉलोनी, मांगियावास, जयपुर।
- सी-371 प्रधान मार्ग मालवीय नगर जयपुर।
- प्लॉट नंबर 75 राठी नगर बदरवास जयपुर।
इन ठिकानों पर सर्च के दौरान भारी मात्रा में दस्तावेज, नकद, और संपत्ति से संबंधित जानकारी मिली, जिनसे जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।