कानपुर ( Kanpur ) में घर से 1 किलो का सोने का बिस्किट चोरी ( gold biscuit theft ) करने वाली नौकरानी मानसी विश्वकर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 8 दिन बाद CCTV सामने आने के बाद नौकरानी टूटी। पुलिस ने सामने पूरा सच बयां कर दिया। कालीबाड़ी लाल बंगला के रहने वाले विपिन सिंह सर्राफ ( Vipin Singh Saraf ) हैं। सर्राफा बाजार में उनकी गोल्ड टेस्टिंग की शॉप है। इसके साथ ही वह सोने की ट्रेडिंग भी करते हैं।
आलमारी में रखा था गोल्ड
2 जून को उन्होंने 1 किलो का गोल्ड रिफाइन करके अपने कमरे की आलमारी में रख दिया था। गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते उसे डॉक्टर के यहां दिखाने गए थे। इस दौरान नौकरानी उनसे कहा कि घर में कुछ रिश्तेदार आ गए हैं। इसके चलते वह घर से चली गई।
सोने का बिस्किट रात 11 बजे गायब
विपिन ने का कहना है कि रात 11 बजे डॉक्टर के यहां से लौटकर आए, तो आलमारी से सोने का बिस्किट गायब था। विपिन ने फौरन मामले की शिकायत चकेरी थाने में दर्ज कराई। इसके साथ ही अपनी नौकरानी मानसी पर भी संदेह जताते हुए चोरी की FIR भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह टूटी नहीं। इसके बाद पुलिस ने छोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर हाईवे बंद, पंडित प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण सुनने आई भीड़ से लगा जाम
नौकरानी पर रखी नजर
पुलिस नौकरानी के एक-एक पल पर निगाह बनाए हुए थे। उसकी कॉल की मॉनिटरिंग की जा रही थी। CCTV समेत अन्य साक्ष्य सामने आने के बाद पुलिस ने नौकरानी मानसी को दोबारा अरेस्ट कर लिया। पूछताछ की, तो वह टूट गई। उसके घर से 1 किलो सोने का बिस्किट बरामद किया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्टोरेट के बाहर सड़क पर पढ़ी हनुमान चालीसा, गोवंश के तस्करी से नाराज
CCTV और कॉल से फंसी
नौकरानी मानसी विश्वकर्मा को चोरी के बाद चकेरी पुलिस ने बुलाया तो वह साफ-साफ मुकर गई। सर्राफ विपिन सिंह पूरे दावे के साथ कह रहे थे कि नौकरानी मानसी ने ही उनका सोना चोरी किया है। पुलिस ने मानसी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसके बाद मानसी की कॉल डिटेल और पल-पल की गतिविधियों की मॉनिटरिंग शुरू की।
ये खबर भी पढ़ें...
मणिपुर हिंसा पर RSS चीफ मोहन भागवत ने सरकार को घेरा
सोना बेचने के लिए किया फोन
इस दौरान मानसी के सोना बेचने के लिए फोन पर कई रिश्तेदारों और सर्राफ से संपर्क किया। इतना ही नहीं कई सर्राफ की दुकान पर भी गई। इसी को आधार बनाते हुए पुलिस ने दोबारा पूछताछ की और अरेस्ट कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें...
नागपंचमी पर नहीं रहेगी सरकारी छुट्टी , अब तुलसी पूजा के दिन मिलेगा अवकाश