/sootr/media/media_files/2025/03/29/HL9X9G3nnnyRnXDSNcx3.jpg)
karnataka-couple-suicide Photograph: (thesootr)
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक बुजुर्ग दंपती ने साइबर ठगी के कारण आत्महत्या कर ली। ठगों ने इनसे ₹50 लाख ठगने के बाद उन्हें आत्महत्या करने तक मजबूर कर दिया। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ठगों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए दंपती को एक फर्जी आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
ठगों का झूठा आरोप और धमकी
ठगों ने दंपती से वीडियो कॉल पर संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए हैं, जो अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहे हैं। इसके बाद एक ठग ने खुद को टेलिकॉम विभाग का अधिकारी बताया, और फिर दूसरे ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए दंपती को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी। दोनों ठगों ने डर फैलाकर दंपती से ₹50 लाख की ठगी की।
ये खबरें भी पढ़ें...
ED की छापेमारी से खुलासा : कपल पोर्न वीडियो बनाकर करता था अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों पर सप्लाई
राजभवन में नियुक्ति पर विवाद, मंत्रीजी की नोटशीट में लिखा था महिला मेरे विरोधी परिवार से है
सुसाइड नोट से खुलासा
आत्महत्या करने से पहले दंपती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने ठगी के पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने पहले हत्या का संदेह जताया, लेकिन जब दंपती का सुसाइड नोट और मोबाइल रिकॉर्ड की जांच की गई, तो यह मामला साइबर ठगी का सामने आया। ठगों ने पहले ₹50 लाख ट्रांसफर कराए, फिर और पैसे की मांग की, जिससे दंपती मानसिक रूप से टूट गए और आत्महत्या कर ली।
पुलिस की जांच और ठगों की तलाश
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। एसपी भीमाशंकर गुलेद ने बताया कि पुलिस बैंक खातों की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ठगों ने कुल कितनी रकम वसूली है। अब तक पुलिस ने ठगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर महापौर के आदेश पर चेटी चंड, राम नवमी पर बंद रहेगी मांस मटन की दुकानें
लाड़ली बहना योजना पर ये क्या बोल गए पंडित विपिन बिहारी दास