लॉरेंस बिश्नोई लड़ेगा विधानसभा चुनाव? इस पार्टी ने आयोग से मांगा फॉर्म

जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगा। उत्तर भारतीय विकास सेना नाम की पार्टी ने उसे चुनाव में उतारने की तैयारी कर ली है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Lawrence Bishnoi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mumbai :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है। इसी समय एक चौंका देने वाली खबर भी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगा। उत्तर भारतीय विकास सेना नाम की पार्टी ने उसे चुनाव लड़वाने की तैयारी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर भारतीय विकास सेना के नेता सुनील शुक्ला चाहते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई चुनाव लड़े। सुनील शुक्ला ने ही मुंबई के बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से लॉरेंस के लिए नामांकन फॉर्म लेने की कोशिश की है। उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग के रिटर्निंग अधिकारी से संपर्क किया है। शुक्ला की मांग है कि लॉरेंस के नाम से नामांकन पत्र और एबी फॉर्म जारी किए जाएं, ताकि उसके साइन के बाद औपचारिक दस्तावेज तैयार किए जा सकें। आपको बता दें कि चुनाव लड़ने के लिए एबी फॉर्म सबसे जरूरी होता है।

सोशल मीडिया में सामने आई चिट्ठी

मीडिया में उत्तर भारतीय विकास सेना पार्टी का लेटरहेड भी सामने आया है। इसमें सुनील शुक्ला ने लिखा है कि वे फॉर्म पर Lawrence Bishnoi के हस्ताक्षर ले लेंगे और सभी कानूनी दस्तावेजों को पूरा कर उसकी उम्मीदवारी को पुख्ता करेंगे। शुक्ला का कहना है कि यदि लॉरेंस की ओर से सहमति मिलती है तो उत्तर भारतीय विकास सेना जल्द 50 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

लॉरेंस बिश्नोई पर जिसने रखा 1 करोड़ का इनाम, उसी की 1.50 की दी सुपारी

बिश्नोई के एनकाउंटर पर करोड़ों देने वाले के खाते में हैं कितने रुपए!

ि

पार्टी ने यह दिया तर्क

उत्तर भारतीय विकास सेना पार्टी का तर्क है कि वह राष्ट्रीय और महाराष्ट्र के चुनावी नियमों के तहत रजिस्ट्र है। कहा गया है कि पार्टी इस विधानसभा चुनाव में लॉरेंस बिश्नोई को उम्मीदवार बनाने के लिए पूरी तरह से अधिकृत हैं। लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। पिछले कुछ समय में वह एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकाने के आरोपों के चलते सुर्खियों में है।

ये खबर भी पढ़ें...

भीम सेना का बड़ा बयान, लॉरेंस बिश्नोई को जेल नहीं बल्कि...

लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिस अफसर को 1.11 करोड़ देगी करणी सेना

20 नवंबर को होंगे चुनाव, 23 को रिजल्ट

अब ताजा घटनाक्रम के चलते बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले चुनावों में सियासी माहौल रोचक हो गया है। इस सीट से पहले कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी विधायक रह चुके हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। मुख्य मुकाबला महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी अलाइंस के बीच है। प्रदेश में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

इस खबर से जुड़े सामान्य से प्रश्न

क्या लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लड़ेगा
हां, उत्तर भारतीय विकास सेना पार्टी ने घोषणा की है कि वे लॉरेंस बिश्नोई को चुनावी उम्मीदवार के रूप में उतारने की योजना बना रहे हैं, हालांकि वह वर्तमान में जेल में हैं।
लॉरेंस बिश्नोई की उम्मीदवारी के लिए क्या प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं?
पार्टी के नेता सुनील शुक्ला ने चुनाव आयोग से संपर्क किया है ताकि लॉरेंस के नाम से नामांकन फॉर्म और एबी फॉर्म जारी किए जा सकें। इसके लिए उन्हें लॉरेंस के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कब होंगे?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर 2024 को होंगे, और वोटों की गिनती 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।

 

Lawrence Bishnoi लॉरेंस बिश्नोई गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई मुंबई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव