बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू! पत्नी के कैंसर इलाज को लेकर किया था दावा
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी का चौथे स्टेज का कैंसर घरेलू इलाज जैसे हल्दी और नीम के पत्तों से ठीक हुआ है। सिद्धू के इस बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है।
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को डॉक्टरों ने हाल ही में कैंसर मुक्त घोषित किया है। इसके बाद सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनकी पत्नी का चौथे स्टेज का कैंसर घरेलू इलाज जैसे हल्दी और नीम के पत्तों से ठीक हुआ है।
सिद्धू के इस बयान पर डॉक्टरों ने नाराजगी जाहिर की। अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को 850 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगठन ने सिद्धू से माफी मांगने और अपने दावे के सबूत पेश करने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने एडवाइजरी जारी कर हल्दी, नीम और डाइट के बदलाव को कैंसर के इलाज के लिए अप्रभावी बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे झूठे हैं और मरीजों को गलतफहमी में डाल सकते हैं।
सिद्धू ने अपनी पत्नी के साथ कपिल शर्मा शो में कहा था कि 40 दिनों के भीतर घरेलू नुस्खों और कड़ी डाइट से उनकी पत्नी का कैंसर ठीक हो गया। इसके बाद मेडिकल समुदाय में गुस्सा फैल गया। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि नवजोत कौर का पूरा मेडिकल इलाज हुआ था।
सिद्धू ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी पत्नी ने ये नुस्खे मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह पर अपनाएं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कैंसर का इलाज केवल डाइट से संभव नहीं है और मेडिकल हेल्प लेना आवश्यक है।
FAQ
नवजोत कौर के कैंसर इलाज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का क्या दावा था?
उन्होंने हल्दी, नीम और डाइट से चौथे स्टेज का कैंसर ठीक होने का दावा किया था।
डॉक्टरों ने सिद्धू के दावे पर क्या प्रतिक्रिया दी?
डॉक्टरों ने इसे झूठा और मरीजों को भ्रमित करने वाला बताया है।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने सिद्धू और उनकी पत्नी को क्या नोटिस भेजा?
संगठन ने 850 करोड़ रुपये का नोटिस भेजकर माफी और दावे के सबूत की मांग की है।
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने सिद्धू के दावे पर क्या कहा?
हॉस्पिटल ने हल्दी, नीम और डाइट को कैंसर के इलाज के लिए अप्रभावी बताया है।
सिद्धू ने सफाई में क्या कहा?
सिद्धू ने स्वीकार किया कि कैंसर का इलाज केवल डाइट से संभव नहीं है और मेडिकल उपचार आवश्यक है।