LoC के पास IED ब्लास्ट: 2 जवान शहीद, एक घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू के अखनूर सेक्टर में LoC के पास हुए IED ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया है। यह घटना मंगलवार को सेना की गश्त के दौरान हुई। इस हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।  

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

2-soldiers-martyred-in-jammu Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जम्मू के अखनूर सेक्टर में Line of Control (LoC) के पास मंगलवार को हुए IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए और एक घायल हुआ। यह धमाका उस वक्त हुआ जब सेना के जवान गश्त पर थे। इस हमले के बाद सेना ने तुरंत इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने इस हमले पर बयान दिया और आतंकवादियों के पकड़े जाने तक अभियान जारी रखने की बात कही।  

जम्मू के अखनूर सेक्टर के लालोली इलाके में ब्लास्ट 

जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में स्थित लालोली इलाके में मंगलवार को एक बड़ा IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो सेना के जवान शहीद हो गए। एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस धमाके के बाद सेना ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सेना का यह अभियान आतंकवादियों को पकड़ने के उद्देश्य से चल रहा था। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि धमाका मंगलवार को लगभग 3:50 बजे भट्टल इलाके में हुआ, जब सेना के जवान गश्त पर थे। 

ये खबरें भी पढ़ें...

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुई बर्फबारी से ढके शहर, देखें तस्वीरें

नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवान को उड़ाया, जान बचाने किया एयरलिफ्ट

शहीद जवानों की फिलहाल पुष्टि नहीं 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, इस धमाके में शहीद हुए जवानों के नाम की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन सेना सूत्रों के मुताबिक शहीद जवानों में कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

महाराष्ट्र में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, आठ की मौत, सात घायल, रेस्क्यू जारी

नक्सलियों ने CRPF जवानों को निशाना बनाया, बीजापुर में IED ब्लास्ट

2024 में भी हो चुके हैं कई ऐसे हादसे

यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब पहले भी जम्मू-कश्मीर में ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं। 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट में गोरखा राइफल्स के छह जवान घायल हुए थे। इसके अलावा, 2024 में भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिनमें सेना के जवान घायल हुए या शहीद हुए। सेना के सूत्रों ने कहा कि इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और आगे इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए नए उपायों पर विचार किया जा रहा है।  

देश दुनिया न्यूज सेना का सर्च ऑपरेशन 2 जवान शहीद IED ब्लास्ट जम्मू और कश्मीर