LPG Commercial Cylinder rate : चुनाव से पहले सरकार ने दी राहत, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, जानें नए दाम

आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हुई है और इसके पहले ही दिन गैस की कीमतों पर राहत मिली है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
परुि

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. देश में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024 ) होने जा रहे हैं और इससे ऐन वक्त पहले एलपीजी की कीमतों पर ( LPG Price Cut ) राहत मिली है। नए वित्त वर्ष के पहले दिन अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की है। हालांकि ये कटौती कॉमर्शियल ( Commercial ) गैस सिलेंडर पर की गई है। 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये तक सस्ता हो गया है।  नए रेट आज से लागू हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Omkareshwar Floating Solar Plant: दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट आज से देने लगेगा बिजली

एमपी के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के नए दाम 

राजधानी भोपाल में 19 किलोग्राम के Commercial गैस सिलेंडर के दामों में 30 रुपए 50 पैसे की गिरावट आई है । यहां पर पहले 19 किलोग्राम के Commercial गैस सिलेंडर  1772 रुपए 50 पैसे में था । अब 1742 रुपए 50 पैसे में हो गया है। इंदौर में 1870 रुपए में कॉमर्शियल सिलेंडर थे।  यहां पर 31 रुपए के गिरावट आई है। अब यहां पर 1839 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। इसी तरह जबलपुर में पहले 1993 रुपए 50 पैसे दाम था । यहां 31 रुपए की गिरावट आई है । अब यहां पर 1952 रुपए 50 पैसे में कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा। ग्वालियर में पहले 1993 रुपए में सिलेंडर था । यहां पर सिलेंडर में 31 रुपए 50 पैसे की गिरावट आई है । अब यहां पर 1961 रुपए 50 पैसे कॉमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेंगे

कितने कम हुए कामर्शियल सिलेंडर के दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार यानी 1 अप्रैल को देश के विभिन्न शहरों में कामर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 32 रुपये तक की कटौती की है। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर ( 14 किग्रा ) के दाम स्थिर बने हुए हैं और इनकी कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।  इसलिए डॉमेस्टिक गैस सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही मिलता रहेगा।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्री नरेंद्र शिवाजी के बेटे की गुंडागर्दी, मंत्री बोले, सबकी वर्दी उतरवा दूंगा, सीएम, वीडी और हितानंद की मंत्री को नसीहत

कामर्शियल सिलेंडर के दाम

सोमवार को कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपए की कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1,764 रुपए 50 पैसे का हो गया है। जबकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कामर्शियल सिलेंडर के दाम 1,879 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में 32 रुपये की कटौती हुई है, वहीं मुंबई में 19 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम में 31 रुपए 50 पैसे की कटौती के बाद ये 1,717 रुपए 50 पैसे में मिल रहा है। जबकि चेन्नई में कामर्शियल सिलेंडर के दाम 1,930 रुपए हो गए हैं। यहां सिलेंडर के दाम 30.50 रुपए कम हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने PCC चीफ के साथ लोगों से वोट के साथ मांगे नोट

महिला दिवस पर घरेलू सिलेंडर में की थी कटौती

इससे पहले केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी।  इसके बाद  Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे। फिलहाल इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802 रुपए 50 पैसे और चेन्नई में 818 रुपए 50 पैसे पर बरकरार है। महिला दिवस पर आम उभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देने से पहले केंद्र सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को भी तोहफा दिया था। पीएम उज्‍ज्‍वला योजना (  PM Ujjwala Yojana Subsidy ) के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...MP : कमलनाथ के खिलाफ ईडी को सबूत मिलने का दावा किया वीडी शर्मा ने

PM Ujjwala Yojana Subsidy Domestic LPG Cylinder LPG cylinder Commercial LPG Price Cut LOK SABHA ELECTION 2024