सांसद महुआ मोइत्रा के बिगडे़ बोल, कहा शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दिया और कहा कि अगर घुसपैठ हो रही है, तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रखना चाहिए। भाजपा ने इस बयान को हिंसक संस्कृति का उदाहरण बताया।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
saansad mahuaa moitra

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाली पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अबकी बार गृहमंत्री पर पर विवादित बयान दे दिया। बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिए अपने बयान में उन्होंने गृहमंत्री का सिर काटकर टेबल पर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाग्लादेश के अवैध घुसपैठियों के कारण बंगाल का मूल निवासी इस समय डर के साए में जी रहा है।

सांसद महुआ के इन विवादित बोल को लेकर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया। पश्चिम बंगाल भाजपा ने महुआ के बयान को टीएमसी की हिंसक सोच करार दिया। भाजपा नेताओं द्वारा भी सांसद महुआ के बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। भाजपा ने इसे टीएमसी की आपराधिक सोच बताया। 

घुसपैठ पर गृह मंत्री की भूमिका पर सवाल

महुआ मोइत्रा ने अपने बयान में कहा कि अगर भारत की सीमा में घुसपैठ हो रही है, तो इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है, क्योंकि सीमा सुरक्षा और निगरानी का काम गृह मंत्रालय के अधीन आता है। उन्होंने कहा, "अगर घुसपैठ हो रही है तो यह हमारी और गृह मंत्री की गलती है। गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ घुसपैठियों के नाम लेकर आलोचना कर रहे हैं, लेकिन इसका ठोस समाधान नहीं दे रहे हैं।"

महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपनी बात रखते हुए घुसपैठ का जिक्र किया था, जिससे यह साबित होता है कि सीमाओं की सुरक्षा में कोई समस्या है। 

ये भी पढ़ें...

पीएम, सीएम और मंत्री 30 दिन तक गिरफ्तार रहे तो पद से हटेंगे, लोकसभा में अमित शाह ने पेश किया बिल

जगदीप धनखड़ लापता : कपिल सिब्बल ने अमित शाह से की पारदर्शी जवाब की मांग

सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान को ऐसे समझें  

अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना ...

महुआ मोइत्रा ने अमित शाह पर उठाए सवाल: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि घुसपैठ के लिए वह जिम्मेदार हैं, क्योंकि सीमा सुरक्षा गृह मंत्रालय के तहत आती है।

घुसपैठ पर विवादित बयान: महुआ ने कहा कि अगर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है, तो गृह मंत्री का सिर काटकर टेबल पर रखना चाहिए, जिससे उनकी नीतियों पर सवाल उठते हैं।

भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया: भाजपा ने महुआ के बयान को टीएमसी की हिंसक और अभद्र संस्कृति का उदाहरण बताया, जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है।

बांग्लादेश से रिश्तों में तनाव: महुआ ने कहा कि गृह मंत्री की नीतियों की वजह से बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते खराब हो गए हैं, जो पहले अच्छे थे।

महुआ के खिलाफ शिकायत: महुआ के बयान के बाद, नादिया जिले के कृष्णानगर में एक स्थानीय निवासी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है।

गृहमंत्री की नीतियों के कारण बांग्लादेश से रिश्ते

महुआ ने बांग्लादेश से भारत के रिश्तों में आई गिरावट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश हमारा दोस्त है, लेकिन गृह मंत्री की नीतियों की वजह से पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई है। यह बहुत ही दुखद है।" उन्होंने यह भी बताया कि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की है, लेकिन इसके बावजूद सीमा पर घुसपैठ जारी है।

भाजपा ने कहा- यह टीएमसी की हिंसक सोच

महुआ मोइत्रा के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि महुआ का बयान टीएमसी की हिंसक और अभद्र संस्कृति को उजागर करता है। भाजपा ने कहा, "जब महुआ मोइत्रा गृह मंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह केवल तृणमूल कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है, जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रहा है। यह राज्य को पीछे धकेलने का काम कर रहा है।"

पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर सांसद महुआ के फोटो के साथ उनके बयान की निंदा भी की है। भाजपा ने सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को टीएमसी की हिंसक सोच करार दिया है।

ये भी पढ़ें...

सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, मीडिया से अपील

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ नए कानून के तहत FIR दर्ज, जानें क्या पूरा मामला

महुआ ने बीएसएफ पर भी उठाए सवाल

रोहिंग्याओं और बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों को लेकर महुआ मोइत्रा ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "बीएसएफ यहां है, लेकिन बीएसएफ क्या कर रही है? हम (मूल निवासी) बीएसएफ से डरते हैं। हमें यहां (बंगाल में) किसी की घुसपैठ नहीं दिखती। उनकी टिप्पणियों से यह स्पष्ट होता है कि सीमा सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका पश्चिम बंगाल में स्थानीय लोगों की जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाती। 

टीएमसी सांसद पर एफआईआर का आवेदन

महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद, नादिया जिले के कृष्णानगर स्थित कोतवाली थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने इस शिकायत में महुआ के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस बीएसएफ गृह मंत्रालय टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अमित शाह