/sootr/media/media_files/2024/12/19/HhXixJCsD65geQatiP9h.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दोनों के नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आए हैं, जिसके बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इन दोनों एक्ट्रेसेस पर शिकंजा कस लिया है और उन्हें समन भेजा गया है। हाल ही में दोनों ने इस मामले में ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।
टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे और मां भावना पांडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत
सट्टेबाजी वेबसाइट से जुड़े आरोप
मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी का नाम सट्टेबाजी वेबसाइट "मैजिक विन" से जुड़ा है, जिसे पाकिस्तान का एक व्यक्ति ने बनाया है। इस वेबसाइट पर आरोप लगे हैं कि इसने गैरकानूनी तरीके से टी 20 (Men) वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया था। वहीं, ED इस मामले में जांच कर रही है और इसे लेकर हाल ही में दिल्ली, मुंबई और पुणे में छापेमारी भी की गई है।
Bhopal IT Raid : जमीनों के खेल में दीपक जोशी बने खुलासे के सूत्रधार
पूछताछ के लिए ईडी का बुलावा
ईडी ने मल्लिका और पूजा से इस मामले में पूछताछ की है और दोनों को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों पर मेल या उनके प्रतिनिधि (Representative) के जरिए जवाब देने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, इन दोनों एक्ट्रेसेस ने मैजिकविन वेबसाइट का एड के जरिए प्रमोशन किया था, हालांकि मामले में फिलहाल इन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।
ED ने पूछताछ कर गोलू अग्निहोत्री को छोड़ा,लैपटॉप, नकदी समेत चांदी जब्त
दूसरी सेलिब्रिटीज से पूछताछ की संभावना
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, जांच के दायरे में और भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आ सकते हैं। खासतौर पर, मैजिकविन की ‘लॉन्च पार्टी’ में शामिल हुए कई सितारों को समन भेजा जा सकता है, क्योंकि इन सितारों ने इस वेबसाइट का प्रमोशन किया था और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए थे। इसके अलावा, गुजरात और महाराष्ट्र में इस वेबसाइट के होर्डिंग्स भी लगाए गए थे।
ED का रुचि सोया ग्रुप के शाहरा पर छापा, 58 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में जांच
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला और जांच
यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है। ईडी ने बताया कि "मैजिकविन" को गेमिंग पोर्टल के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह असल में एक सट्टेबाजी की वेबसाइट है। इस वेबसाइट को पाकिस्तान के लोगों ने बनाया है, जबकि भारतीयों द्वारा दुबई से इसका संचालन हो रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक