Paytm, UPI यूजर्स के दिमाग में कई कंफ्यूजन,जानिए उनके आसान सॉल्‍यूशंस

RBI के पेटीएम पेमेंट बैंकपर कार्रवाई के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। अगर आपको भी कुछ सवालों को लेकर कंफ्यूजन है तो आज आपकी ये कंफ्यूजन खत्म हो जाएगी।

Advertisment
author-image
Pratibha Rana
New Update
j

Paytm Banking Service

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Paytm Banking Service: पेटीएम पर आरबीआई ( paytm-payments-bank  ) के एक्शन के बाद पेटीएम यूजर्स काफी कन्‍फ्यूजन में हैं। वह कंफ्यूजन में हैं कि 29 फरवरी के बाद वे पेटीएम की सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे या नहीं। अब QR स्‍कैन काम करेगा या नहीं? फास्‍टैग रिचार्ज (FASTag) कैसे होगा? UPI, पेटीएम (  Paytm Banking Service )के माध्‍यम से काम करती रहेगी या नहीं? अगर आपको भी मन में इस तरह के कोई सवाल है तो यहां जान लें उनके जवाब। 

कंफ्यूजन सवाल और उनके सॉल्‍यूशंस.....

पेटीएम पेमेंट्स बैंक QR कोड काम करेगी या नहीं?

पेमेंट्स प्‍लेटफॉर्म पेटीएम सेवा ऐप के तौर पर काम करता रहेगा। इस महीने 29 तारीख के बाद भी किसी अन्‍य बैंक अकाउंट के UPI या क्‍यूआर कोड स्‍कैन (qr-code-scan) करके भुगतान किया जा सकता है। लेकिन अगर आपका अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक में है और उसी बैंक का UPI या क्‍यूआर कोड है तो आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे। 

UPI पेमेंट में दिक्कत, NPCI ने बताई वजह,करें ये काम दिक्कत होगी छूमंतर

क्या पेमेंट ऐप बंद होने जा रहा है? 

नहीं, पेमेंट ऐप बंद नहीं होने वाला और इसकी सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। आप मोबाइल रीचार्ज से लेकर बिल पेमेंट और मूवी टिकट बुक करने जैसे सभी काम पहले की तरह कर पाएंगे। पेटीएम वॉलेट से आप मोबाइल, DTH, ट्रेन टिकट बुकिंग, रेंट, बिजली बिल और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे पेमेंट कर सकेंगे। 

वॉलेट में रखे पैसों का क्‍या होगा?

29 फरवरी के बाद वॉलेट के पैसों का इस्‍तेमाल आप बिजली और टेलीफोन का बिल चुकाने में कर सकते हैं। इस तारीख से पहले वॉलेट में मौजूद पैसे को या तो खर्च कर लें या फिर उसे दूसरे वॉलेट या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें। अगर आप पेमेंट पेटीएम पेमेंट बैंक में रिसीव करते हैं, तो वो 29 फरवरी के बाद से पैसा रिसीव नहीं कर पाएंगे। अगर पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसा रखा है तो आप इसे आप निकाल सकते हैं। इसके लिए 15 मार्च तक का वक्‍त दिया गया है। इसके बाद आप इन पैसों को नहीं निकाल सकेंगे। पेटीएम वॉलेट से आप मोबाइल, DTH, ट्रेन टिकट बुकिंग, रेंट, बिजली बिल और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे पेमेंट कर सकेंगे। 

हरदा ब्लास्ट में 11 की मौत, अजित पवार गुट असली NCP पेपर लीक पर बिल पास

फास्‍टैग सर्विस का क्या होगा ?

अगर आप पेटीएम FASTag का इस्‍तेमाल करते हैं तो आप ये सर्विस 29 फरवरी के बाद नहीं यूज कर पाएंगे। यानी पेटीएम से फास्‍टैग में डिपॉजिट या रिचार्ज नहीं किया जा सकता है।  

पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या है?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) भारत का पहला भुगतान बैंक था, जिसे 2017 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लाइसेंस दिया गया था। यह वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की सहायक कंपनी है, जो पेटीएम मोबाइल ऐप का संचालन करती है।

आज से MP विधानसभा का बजट सत्र, हरदा विस्फोट पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

पेटीएम पेमेंट्स बैंक निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है:

  • बचत खाते

    चालू खाते

    डेबिट कार्ड

    क्रेडिट कार्ड

    मोबाइल रिचार्ज

    बिल भुगतान

    मनी ट्रांसफर

    डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर

    अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर

    एटीएम लेनदेन

    यूपीआई (Unified Payments Interface)

    आधार-आधारित भुगतान

    मर्चेंट भुगतान

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लाभ:

  • यह डेबिट कार्ड पर मुफ्त ATM लेनदेन प्रदान करता है।

    यह मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान पर कैशबैक प्रदान करता है।

    यह मनी ट्रांसफर पर कम शुल्क लेता है।

    यह डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है।

    यह यूपीआई और आधार-आधारित भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।

    यह मर्चेंट भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।

जनगणना नहीं कराने को लेकर अशोक गहलोत ने मोदी सरकार से किए सवाल



पेटीएम पेमेंट्स बैंक उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो:

  • एक बुनियादी बचत खाता खोलना चाहते हैं।

    मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं।

    कम शुल्क पर मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।

    डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।

    यूपीआई और आधार-आधारित भुगतान करना चाहते हैं।

    मर्चेंट भुगतान करना चाहते हैं।
Paytm Payments Bank FASTag UPI आरबीआई RBI QR Code Scan