/sootr/media/media_files/2025/07/05/spit-in-milk-mohammad-sharif-2025-07-05-22-41-40.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
उत्तरप्रदेश के लखनऊ में दूध में थूक मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। लव शुक्ला ने बताया कि वह इस दूध का इस्तेमाल बांके बिहारी और कांवड़ यात्रा में शंकर जी के अभिषेक के लिए करते थे। उनका कहना था कि दूध में थूक मिलाने से उनका धर्म भ्रष्ट हुआ है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और रासुका लगाने की मांग की है।
पप्पू नाम से बांटता था दूध, असली नाम मोहम्मद शरीफ
पता चला कि लव शुक्ला के परिवार को दूध देने वाला व्यक्ति पप्पू नाम से दूध बांटता था, लेकिन असली नाम मोहम्मद शरीफ था। जांच में यह खुलासा हुआ कि पप्पू दूध में थूक मिलाकर दे रहा था। इस पर थूक जिहाद (Spit Jihad) का आरोप लगा है, जो समाज में गलत भावना फैला सकता है।
ये खबरें भी पढ़ें...
पाक नेता बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान-हाफिज सईद-मसूद अजहर को सौंपने को तैयार
हिंदू महासभा ने रासुका की मांग की
हिंदू महासभा के कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिष्य चतुर्वेदी ने कहा कि थूक जिहाद का यह मामला बेहद गंभीर है, खासकर कांवड़ यात्रा के दौरान जब दूध का उपयोग धार्मिक कार्यों में किया जा रहा था। उन्होंने इस मामले में रासुका (National Security Act) लगाने की मांग की।
घर के बाहर दूध बेचने वाले व्यक्ति ने दूध में थूका...
— TheSootr (@TheSootr) July 5, 2025
➡ ये वीडियो लखनऊ से सामने आया है, जहां दूध देने आया दूधिया घर के बाहर दूध में थूकता नजर आया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दूधवाले का नाम मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू बताया जा रहा है। #UttarPradesh#lucknow… pic.twitter.com/tvKVmnJfIV
ये खबरें भी पढ़ें...
नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी की गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू
विष्णुदेव साय बोले- हथियार छोड़ें नक्सली, हम शांति वार्ता करेंगे, नहीं तो बुरा होगा अंजाम
शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी वेस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि गोमती नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧