BHOPAL. महिला दिवस के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) ( LPG Cylinder ) के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है। शुक्रवार सुबह ( 8 मार्च) पीएम मोदी ने ट्वीट किया किया- आज महिला दिवस ( Women Day 2024 ) पर, हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder Price cut ) की कीमतों में 100 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है।
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
ये खबर भी पढ़िए...पार्थिव शिवलिंग क्या है, जिसकी पूजा से भगवान राम को मिली थी लंका पर विजय
ये खबर भी पढ़िए...Chhattisgarh में छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे Registry office
करोड़ों परिवारों को मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल X पर पोस्ट कर लिखा- इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
MP के पांच बड़े शहरों में इतनी कीमत
शहर अब (नए रेट) पहले
भोपाल 806.50 908.5 रुपए
इंदौर 831.00 931 रुपए
जबलपुर 809.50 909.5 रुपए
ग्वालियर 886.50 986.5 रुपए
उज्जैन 862.50 962.5 रुपए
LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती
इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है। बता दें, अभी नई दिल्ली में अभी 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपए है। अब सरकार की तरफ से इसमें 100 रुपए की कटौती की गई है, यानी अब सिलेंडर की कीमत घटकर 803 रुपए हो गई है।
ये खबर भी पढ़िए...अनुकंपा नियुक्ति के नियम होंगे सरल, कई विभागों में हजारों मामले लंबित
ये खबर भी पढ़िए...Uma Bharti ने क्यों कहा- सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साथ अन्याय हुआ, जानिए
अब इस रेट में मिलेगा नया सिलेंडर
- दिल्ली में पहले 903 रुपए, अब 803 रुपए
- कोलकाता में पहले 929 रुपए, अब 829 रुपए
- मुंबई में पहले 902.50 रुपए, अब 802.50 रुपए
- चेन्नई में पहले 918.50 रुपए, अब 818.50 रुपए
- भोपाल में पहले 908.5 रुपए, अब 808.50 रुपए
- जयपुर में पहले 906.5रुपए , अब 806.50 रुपए
- पटना में पहले 1,001 रुपए, अब 901 रुपए
- रायपुर में पहले 974.00 रुपए, अब 874.00 रुपए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के इस फैसले पर आभार जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- यह फैसला जनकल्याणकारी है। आज ‘महिला दिवस’ के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की छूट का फैसला करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत तो देगा ही, मातृशक्ति को भी धुएं और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन प्रदान करेगा।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने रसोई गैस के दामों को कम करके बहनों को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 8, 2024
प्रधानमंत्री जी ने सदैव माँ, बहन और बेटी के कल्याण पर ध्यान दिया है। आज जो रसोई गैस के दाम कम किए हैं, उससे बहनों को बहुत राहत मिलेगी।… pic.twitter.com/Q5GgTHCjyy