बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमा-गरम बयानबाजी देखने को मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने जंगलराज और महाकुंभ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो चारा खा जाते हैं, वे हालात नहीं बदल सकते। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कृषि, किसान, विकास और NDA सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बताया कि कैसे बिहार आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने बिहार के लिए 24 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए और PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की।
मोदी का हमला: महाकुंभ को भी गाली दे रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों को हमारी धरोहर और आस्था से नफरत है और वे महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। राम मंदिर का विरोध करने वाले अब महाकुंभ के खिलाफ भी बोल रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
ये खबर भी पढ़े...
गिद्धों को लाश-सुअरों को गंदगी... महाकुंभ पर आलोचना करने वालों को CM योगी का जवाब
GIS में अडानी ने किया MP में 1.1 लाख करोड़ रुपए के निवेश का वादा, एक लाख से ज्यादा नौकरियां की बंधी आस
जो चारा खा जाते हैं, वे हालात नहीं बदल सकते: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा की जिन्होंने पशुओं का चारा खा लिया, वे हालात को बदल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि पहले किसानों के हक पर बिचौलियों का कब्जा रहता था, लेकिन अब मोदी सरकार ने उन्हें उनका अधिकार दिलाया है।
बिहार को मिला बड़ा तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करते हुए करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। मोदी ने कहा कि यह NDA सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
ये खबर भी पढ़े...
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देरी से पहुंचे पीएम मोदी, सभी से मांगी माफी, बताई लेट आने की वजह
MBBS के इस अमानवीय नियम पर SC ने सुना दी खरी- खरी, पूछा दो हाथ क्यों जरूरी
किसानों को आसानी से मिलता है यूरिया
पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं और खाद की कालाबाजारी होती थी, लेकिन उनकी सरकार ने यूरिया को सस्ता और सुलभ बना दिया। उन्होंने कहा कि 3,000 रुपए की खाद की बोरी अब सिर्फ 300 रुपए में मिल रही है।
नीतीश कुमार ने किया मोदी का समर्थन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि वे अब इधर-उधर नहीं होंगे और हमेशा नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले अपराध और जातिगत राजनीति हावी थी, लेकिन अब राज्य में शांति और भाईचारे का माहौल है।