/sootr/media/media_files/2025/11/13/indian-fund-market-2025-11-13-16-37-32.jpg)
Photograph: (the sootr)
MUMBAI.अक्टूबर महीने में इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इक्विटी (शेयर आधारित) फंड्स में निवेश लगातार घट रहा था। वहीं, डेट फंड्स (जैसे बॉन्ड) में निवेश लगातार बढ़ रहे हैं। म्यूचुअल फंड्स के लिए यह एक अहम मोड़ है। निवेशकों ने अब शेयर बाजार से ज्यादा सुरक्षित निवेश की तलाश शुरू कर दी है।
इक्विटी फंड्स में निवेश क्यों घटा?
अक्टूबर में इक्विटी फंड्स में निवेश में 19% की गिरावट आई। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स जैसे प्रमुख शेयर बाजारों में 4% की तेजी आई। हालांकि, निवेशकों ने अब भी इक्विटी फंड्स में निवेश करने से दूरी बनाई।
इसके बावजूद, कुछ विशेष प्रकार के इक्विटी फंड्स जैसे फ्लेक्सी-कैप फंड्स में निवेशकों ने रुचि दिखाई। इन फंड्स की एक खासियत है कि ये बाजार के उतार-चढ़ाव के हिसाब से एडजस्ट होते रहते हैं। इससे निवेशकों को सुरक्षा मिलती है।
यह खबरें भी पढ़ें..
साइबर क्राइम अलर्ट : पुलिस की चेतावनी, दिल्ली कार ब्लास्ट की धमकी देकर हो सकती है धोखाधड़ी
डेट फंड्स में निवेश का रुझान बढ़ा
डेट फंड्स में अक्टूबर में 1.59 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। यह कुल म्यूचुअल फंड्स निवेश का 73.6% था। सितंबर में 1.01 लाख करोड़ की निकासी हुई थी, जो एक बड़ा अंतर है। अब निवेशक बॉन्ड जैसे डेट-आधारित निवेशों को ज्यादा भरोसेमंद मान रहे हैं। ये बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाते हैं और बेहतर सुरक्षा का भरोसा देते हैं।
हाइब्रिड फंड्स में निवेश बढ़ा
हाइब्रिड फंड्स में भी निवेश में 51% की बढ़ोतरी देखी गई है। ये फंड्स डेट और इक्विटी दोनों का मिश्रण होते हैं। इससे निवेशक दोनों बाजारों का लाभ उठा सकते हैं। इन फंड्स के जरिए निवेशक जोखिम कम कर सकते हैं और बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।
गोल्ड ईटीएफ में भी मुनाफा वसूली की हलचल
गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में अक्टूबर में हल्की निकासी देखने को मिली। इस साल 2025 में अब तक इसमें कुल 27,573 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मुनाफा वसूली का मामला था। राजनीतिक अस्थिरता, वैश्विक आर्थिक समस्याएं और ब्याज दरों में कमी की के कारण गोल्ड ईटीएफ में निवेशक दिलचस्पी बनाए हुए हैं।
यह खबरें भी पढ़ें..
म्यूचुअल फंड हाउस की शेयर वैल्यू पर असर
इक्विटी फंड्स में निवेश में गिरावट के कारण म्यूचुअल फंड हाउस की शेयर वैल्यू भी प्रभावित हुई। निप्पन लाइफ इंडिया, यूटीआई एएमसी और एबीएसएल एएमसी के शेयरों में क्रमशः 2.33%, 2.27% और 2.02% की गिरावट आई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us