/sootr/media/media_files/2025/01/10/alBH7yvd0rv1jd8ttiOJ.jpg)
bihar news
बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 17 सितंबर 2008 को नथुनी पाल की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस केस में गांव के चार लोगों को अभियुक्त बनाकर जेल भेजा गया था। 16 साल बाद 2025 में उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने नथुनी पाल को जिंदा गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
रायपुर का ये साइको किलर... गंगाजल पिलाकर ली जान, खुद कहा- 6 को मारा
हत्या का मामला और गिरफ्तारी
2008 में नथुनी पाल के गायब होने के बाद उनके मामा बाबूलाल पाल ने अकोढ़ी गोला थाना में उनके चाचा रति पाल और चचेरे भाइयों पर हत्या का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांववालों के दबाव में आरोपियों की जमीन भी नथुनी पाल के परिवार को सौंप दी गई।
पत्रकार को पहले खाना खिलाया...फिर जिगरी यार ने ही उतार दिया मौत के घाट
झांसी पुलिस की चौंकाने वाली गिरफ्तारी
2025 में झांसी के बरुआ सागर थाना के चौकी प्रभारी नवाब सिंह ने गश्त के दौरान नथुनी पाल को गिरफ्तार किया। नथुनी पिछले 16 साल से झांसी में छिपकर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद झांसी पुलिस ने उसे रोहतास पुलिस को सौंप दिया।
होटल में लगी आग, किचन में रखे तीन गैस सिलेंडर फटे... एक दुकान खाख
रेप फिर मर्डर... बिलासपुर की डॉक्टर के साथ कोलकाता वाला कांड
पुलिस की जांच और पूछताछ
फिलहाल बिहार पुलिस नथुनी पाल से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह 2008 से गायब क्यों था और इतने सालों तक उसने क्या किया। एसपी रोशन कुमार ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक