ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई Hershey's चॉकलेट सिरप से निकला मरा हुआ चूहा, देखें वीडियो

एक परिवार को हाल ही में बहुत बुरा अनुभव हुआ है। उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई Hershey's चॉकलेट सिरप की सीलबंद बोतल में एक मरा हुआ चूहा पाया। यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब इस परिवार ने हैरान करने वाली वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
New Delhi Hersheys Chocolate syrup bottle found dead rat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. सीलबंद खाने पीने के पैकेट में कीड़े मकौड़े से लेकर मरे हुए चूहे छिपकली निकलने  के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। अब ताजा मामला हर्षे की चॉकलेट सिरप (Hershey's chocolate syrup)का है। इस चॉकलेट सिरप के सीलबंद बोतल से मरा हुआ चूहा निकला है। यह चॉकलेट सिरप Zepto से ऑर्डर कर मंगाया था।  

एक महिला ने वीडियो शेयर करते हुए दावा है कि इसकी बोतल के अंदर मरा हुआ चूहा निकला है। जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं। महिला ने कहा कि उसने ये Zepto से ऑर्डर किया था। उसने इंस्टाग्राम पर शिकायत की, कंपनी की तरफ से इसका जवाब भी दिया गया है।

चॉकलेट सीरप में निकला मरा चूहा 

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रामी नाम की यूजर लिखती हैं, 'मेरे Zepto ऑर्डर में चौंकाने वाली चीज मिली, ये सभी की आंखें खोलने के लिए दी जा रही जानकारी है' इसके बाद वो बंद ढक्कन को खोलती हैं और सीरप को एक कप में डालती हैं। इसमें उन्हें मरा हुआ चूहा मिलता है। उनके परिवार से कोई उसे पानी से धोता है, ताकि ये साफ तौर पर दिखा सके कि अंदर मिली चीज मरा हुआ चूहा है। 

देखें वीडियों

Zepto को ऑर्डर  दिया था चॉकलेट सिरप

महिला ने लिखा कि 'हमने ब्राउनी केक के साथ खाने के लिए Zepto को हर्षे चॉकलेट सिरप का ऑर्डर दिया था, जब उसे हमने केक पर डालना शुरू किया तो लगातार छोटे बाल मिलने लगे, फिर हमने उसे खोलने का फैसला किया। जब उसे खोला और डिस्पोजेबल गिलास में डाला तो मरा हुआ चूहा मिला। ये चूहा ही है या कुछ और इसे जानने के लिए हमने उसे बहते पानी में धोया, तब पता चला कि ये मरा हुआ चूहा ही है।'

ये खबर भी पढ़ें... बिरयानी में ऐसा क्या निकला... जिसे देख कस्टमर ने कहा मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया

चॉकलेट सीरप कंपनी ने दिया जवाब

चॉकलेट सीरप कंपनी ने महिला की पोस्ट पर रिप्लाई किया है। कंपनी ने कहा कि हमें ये देखकर बहुत दुख हुआ, कृपया हमें बोतल से UPC और मैन्युफैक्चरिंग कोड customercare@hersheys.com पर रेफरेंस नंबर 11082163 के साथ भेजें, ताकि हमारी टीम का सदस्य आपकी सहायता कर सके!' 

ये खबर भी पढ़ें... MP : अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित , जानें किस पर जताया भरोसा

पोस्ट पर कमेंट कर रहे यूजर्स

अब इस हैरान कर देने वाले मामले में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह मैन्युफैक्चरिंग की समस्या है, अगर प्रोडक्ट सील बंद आया है, तो Zepto इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'हम कैसे पता लगा सकते हैं कि प्रोडक्ट में कुछ गड़बड़ है? मेरे लिए वेगन बनने का समय आ गया है'

ये खबर भी पढ़ें...MP में बीच सड़क पर तीन तलाक , यह मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने की मारपीट , न्याय के लिए भटक रही है महिला

ये खबर भी पढ़ें...स्पीकर के लिए​ फिर​ बिरला का नाम, राहुल नेता प्रतिपक्ष बने तो 20 साल में पहली बार संभालेंगे संवैधानिक पद

Hershey's chocolate syrup, 

चॉकलेट सिरप, मरा हुआ चूहा, चॉकलेट सिरप से निकला मरा चूहा, ऑनलाइन ऑर्डर, चॉकलेट सीरप कंपनी

Hershey's chocolate syrup चॉकलेट सिरप चॉकलेट सिरप से निकला मरा चूहा ऑनलाइन ऑर्डर