BHOPAL. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती को टिकट देते हुए भरोसा जताया है। धीरन शाह इनवाती दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं। इससे पहले कांग्रेस उनके इस्तीफे का इंतजार कर रही थी। वही बीजेपी ने कांग्रेस से आए कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है। यह सीट कमलेश शाह के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान होगा।
अब त्रिकोणीय मुकाबला
अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह पर भरोसा जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं। धीरन शाह इनवाती आंचलकुंड दरबार के सेवक सुखराम दादा के पुत्र हैं। आंचलकुंड दरबार का आदिवासी समाज में काफी प्रभाव है। अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो गई है।
बीजेपी ने बीजेपी ने कांग्रेस से आए कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है। कमलेश शाह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं बीजेपी और कांग्रेस के बीच समीकरण बिगाड़ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है। गोंगपा ने देव रावन भलावी को चुनावी मैदान में उतारा है।
ये खबर भी पढ़ें...MP में बीच सड़क पर तीन तलाक , यह मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने की मारपीट , न्याय के लिए भटक रही है महिला
ये खबर भी पढ़ें... डिंडौरी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की सीएम मोहन की जमकर तारीफ, मुख्यमंत्री की तारीफ में पढ़ें कसीदे
10 जुलाई को होगी वोटिंग
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 जून तक नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है। अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।
/sootr/media/media_files/hU9xFnJNAqpqevQol4am.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें... काम में लापरवाही पर नपे पांच अधिकारी, सीएमओ समेत तीन इंजीरियर सस्पेंड
क्यों हो रहा उपचुनाव
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में कमलेश शाह कांग्रेस के टिकट पर अमरवाड़ा सीट से जीते थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके साथ ही उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दिया था। इसके बाद नई रणनीति के तहत छिंदवाड़ा सीट में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली। जिसके बाद चुनाव आयोग ने अमरवाड़ा सीट को रिक्त घोषित कर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है।
ये खबर भी पढ़ें... स्पीकर के लिए फिर बिरला का नाम, राहुल नेता प्रतिपक्ष बने तो 20 साल में पहली बार संभालेंगे संवैधानिक पद
अमरवाड़ा विधानसभा सीट, अमरवाड़ा उपचुनाव, अमरवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी, कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह, छिंदवाड़ा न्यूज