/sootr/media/media_files/2025/05/28/5lhxIVbKRc7ITTSm1ZWM.jpeg)
The sootr
भारत में स्वास्थ्य तकनीक के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव सामने आया है। अब ब्लड सैंपल लिए बिना ही मरीज के चेहरे को मोबाइल फोन से स्कैन कर कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें की जा सकती हैं। इस तकनीक का परीक्षण हैदराबाद के सरकारी नीलोफर अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सफलतापूर्वक किया गया है। इस नई AI आधारित तकनीक से गर्भवती महिलाओं में आयरन की कमी यानी एनीमिया का पता लगाना संभव हुआ है।
खबर यह भी : रायपुर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
एआई आधारित चेहरे से स्वास्थ्य जांच
इस तकनीक को ‘विवक वाइटल्स’ और ‘अमृत स्वस्थ भारत’ नामक दो मोबाइल एप्स के माध्यम से विकसित किया गया है। उपयोगकर्ता को बस अपने स्मार्टफोन में एप खोलकर चेहरे को स्कैन करना होता है। 20 से 60 सेकंड के भीतर यह एप ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, ऑक्सीजन सेचुरेशन, हीमोग्लोबिन स्तर, रेस्पिरेटरी रेट और तनाव स्तर की रिपोर्ट प्रदान करता है।
हैदराबाद में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता और योजनाएं
नीलोफर अस्पताल में शुरू हुए इस पायलट प्रोजेक्ट में ‘अमृत स्वस्थ भारत’ एप का प्रयोग गर्भवती महिलाओं की एनीमिया जांच के लिए किया गया। यह परीक्षण प्रभावशाली साबित हुआ है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रवि कुमार ने बताया कि देश में करीब 40त्न माताएं एनीमिया से पीड़ित हैं। इस समस्या के समाधान के लिए तेजी से और बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग की जरूरत है, जिसमें यह तकनीक मददगार साबित हो सकती है।
खबर यह भी : छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के सदस्य डॉ. संतोष क्रालेती ने भी इस प्रोजेक्ट की सफलता को सराहा और कहा कि इसे जल्द ही अन्य राज्यों और आदिवासी क्षेत्रों में लागू करने की योजना है।
विशेष बातें-
- न सुई लगेगी न दर्द होगा।
- चेहरे का सिर्फ स्कैन होगा।
- रिपोर्ट मिनटों में मिलेगी।
- उपयोग में सरल और सुविधाजनक।
खबर यह भी : MP में कोरोना ने फिर दी दस्तक, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, इतने मरीज आए सामने
स्वास्थ्य क्षेत्र में इस तकनीक का महत्व
यह तकनीक खासकर उन क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं, बेहद उपयोगी होगी। बिना लैब टेस्ट और अस्पताल जाने के, ग्रामीण और दूरदराज के लोग भी अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे।
खबर यह भी : MP कैबिनेट बैठक, 4736 करोड़ का निवेश, 6 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, महिला स्वास्थ्य शिविर लगेंगे
प्रमुख लाभ-
- त्वरित जांच।
- कम लागत में उपलब्धता।
- बिना संक्रमण के जोखिम।
- स्वच्छ और सुरक्षित।