/sootr/media/media_files/2025/07/20/new-york-mri-2025-07-20-21-12-24.jpg)
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक अजीब और दुखद घटना हुई। 61 साल के शख्स की एमआरआई स्कैन के दौरान जान चली गई। आदमी मेटल चेन पहनकर एमआरआई मशीन के पास गया था। मशीन के शक्तिशाली चुंबकीय बल ने चेन को खींच लिया। इस हादसे में व्यक्ति की जान चली गई। यह घटना नासाउ ओपन एमआरआई में हुई। यह एमआरआई मशीन के खतरों को उजागर करती है। मशीन लोहे और अन्य मेटल्स को आकर्षित कर सकती है।
कैसे हुआ हादसा ?
यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब 61 साल का शख्स नासाउ ओपन एमआरआई में घुटने का स्कैन करवाने गया था। नासाउ काउंटी पुलिस विभाग के अनुसार, एमआरआई रूम में मशीन के चुंबकीय बल ने उसकी मेटल चेन को खींच लिया। इसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ी और गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें... डोटासरा का आरोप-भाजपा सरकार में संघ के दफ्तर की पर्चियों से हो रहे बड़े-बड़े सेटलमेंट
मशीन ने अचानक खींचा अंदर
हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पत्नी एड्रिएन जोन्स-मैकएलिस्टर ने न्यूज 12 लॉन्ग आइलैंड को एक रिकॉर्डेड इंटरव्यू में घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जब वह एमआरआई मशीन के पास पहुंचीं, तो तकनीशियन से मदद मांगी। वह अपने पति को टेबल से उतारने में मदद चाहती थीं। उसी दौरान, मशीन ने अचानक उनके पति को घुमा दिया और अंदर खींच लिया। एड्रिएन ने बताया कि वह अपने पति को निढाल होते हुए देख रही थीं। उन्होंने तकनीशियन से मशीन बंद करने और 911 पर कॉल करने की अपील की।
ये भी पढ़ें... राजधानी में आकाशीय बिजली का प्रकोप... मोबाइल पर गिरी बिजली, मौत
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
दुखद बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब न्यूयॉर्क में एमआरआई मशीन से किसी की मौत हुई हो। साल 2001 में, क्रोटन-ऑन-हडसन के 6 साल के बच्चे माइकल कोलोम्बिनी की मौत हुई थी। एमआरआई मशीन के शक्तिशाली चुंबकीय बल ने ऑक्सीजन टैंक को खींचकर चैंबर में गिरा दिया था। इस घटना के बाद, वेस्टचेस्टर काउंटी में परिवार ने 29 लाख अमेरिकी डॉलर में कानूनी मामला हल किया था।
ये भी पढ़ें... जवानों का सोशल मीडिया अकाउंट बंद... ऑपरेशन के दौरान लीक हो रही थी रणनीति
मेटल्स को अपनी ओर खींच सकती हैं एमआरआई मशीन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल इमेजिंग एंड बायोइंजीनियरिंग के अनुसार, एमआरआई मशीनें शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करती हैं। यह क्षेत्र लोहे, स्टील और अन्य मेटल्स को खींच सकता है। यह चुंबकीय क्षेत्र इतना मजबूत होता है कि व्हीलचेयर जैसे भारी सामान को भी खींच सकता है।
ये भी पढ़ें... इस मामले में 4 महीने से फरार टीआई मंगल सिंह पपोला सस्पेंड, आउट पर ऑफ टर्न मिला था प्रमोशन
MRI मशीन के पास क्या लेकर न जाए?एमआरआई मशीन के पास धातु से बनी कोई भी वस्तु, जैसे गहने, घड़ी, सिक्के, चाबियां और मोबाइल फोन नहीं ले जानी चाहिए। इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड, पेसमेकर और कुछ चिकित्सा उपकरण भी नहीं ले जाने चाहिए। एमआरआई मशीन एक शक्तिशाली चुंबक का उपयोग करती है, जो धातु की वस्तुओं को आकर्षित कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है। |
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
देश दुनिया न्यूज | hindi news . हिंदी न्यूज