/sootr/media/media_files/2025/07/20/ti-mangal-singh-papola-2025-07-20-19-29-53.jpg)
कमलेश सारदा @ नीमच
बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर मामले में आरोपी और ग्वालियर के झांसी रोड थाने में पदस्थ टीआई मंगल सिंह पपोला को एसएसपी धर्मवीर सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। पपोला 4 महीने की छुट्टी के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे। उन पर 16 साल पहले नीमच में एक कथित फर्जी एनकाउंटर में शामिल होने का आरोप है। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। पपोला के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
साल 2009 में नीमच में पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने नशे के तस्कर बंशी गुर्जर को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस घटना के बाद नीमच थाने की पुलिस ने राज्यभर में सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, यह मामला उस समय उलझ गया जब 2012 में बंशी गुर्जर जीवित वापस लौट आया। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह एनकाउंटर फर्जी था और जो व्यक्ति मारा गया था, वह कोई और था।
मामले से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें...
हाईकोर्ट इंदौर में बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर में एएसपी अनिल पाटीदार की याचिका
नीमच के बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर में पीथमपुर सीएसपी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज
नीमच बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर के बंशी की द सूत्र से सीधी बात, पुलिस हत्या के केस में फंसी
Madhya Pradesh का बहुचर्चित बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर चर्चा में | CBI ने की है दो बड़ी गिरफ्तारियां
मंगल सिंह पपोला का प्रमोशन
फर्जी एनकाउंटर के बाद, मंगल सिंह पपोला को हेड कांस्टेबल से प्रमोट कर टीआई बना दिया गया था। हालांकि, बंशी गुर्जर के जीवित लौटने के बाद यह मामले में गंभीरता बढ़ गई और पपोला सहित अन्य पुलिस अधिकारियों पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगे। इस मामले की जांच शुरू में सीआईडी को सौपी गई थी, लेकिन बाद में इसे कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए... बेरोजगारी का अनोखा विरोध प्रदर्शन... 'बारात' निकाल कर करेंगे आंदोलन
ये खबर भी पढ़िए... एमपी को मिलेगी एक और वंदेभारत ट्रेन, इंदौर-दिल्ली के बीच का सफर होगा आसान
सीबीआई की जांच और पपोला की गिरफ्तारी
सीबीआई ने इस मामले की जांच को तेज कर दिया है और अप्रैल 2025 में पपोला के खिलाफ वारंट जारी किया है। जब सीबीआई टीम पपोला को गिरफ्तार करने के लिए थाने पहुंची, तो वह वहां नहीं मिले। पपोला ने मोबाइल फोन बंद कर दिया और वह अंडरग्राउंड हो गए। बाद में उन्होंने स्पेशल पे लीव लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह ने पपोला को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
4 प्वांइट्स में समझे पूरी स्टोरी👉 ग्वालियर के झांसी रोड थाने में पदस्थ मंगल सिंह पपोला को एसएसपी ने टीआई सस्पेंड कर दिया है। वह 4 महीने की छुट्टी के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे थे। पपोला के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। 👉 2009 में नीमच में नशे के तस्कर बंशी गुर्जर के कथित एनकाउंटर को लेकर पपोला पर आरोप है। उन पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप है। 2012 में बंशी गुर्जर जीवित लौट आया, जिससे एनकाउंटर की सच्चाई उजागर हुई। 👉 इस फर्जी एनकाउंटर मामले की जांच पहले सीआईडी को सौपी गई थी। बाद में कोर्ट के आदेश पर इसे सीबीआई को ट्रांसफर किया गया। सीबीआई ने पपोला सहित अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाए। 👉 जब सीबीआई टीम पपोला को गिरफ्तार करने आई, तो वह वहां नहीं मिले। पपोला ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और फिर फरार हो गए। इसके बाद वह स्पेशल पे लीव पर चले गए। |
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
सीबीआई जांच | नीमच फर्जी एनकाउंटर