ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने खर्चों को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 1,000 से अधिक कर्मचारियों और अनुबंधित श्रमिकों की छंटनी करने जा रही है। इस छंटनी का असर खरीद (Procurement), पूर्ति (Supply Chain), ग्राहक संबंध (Customer Relations) और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (Charging Infrastructure) विभागों पर पड़ेगा।
कंपनी के मुताबिक यह फैसला ओला इलेक्ट्रिक के लागत नियंत्रण और परिचालन कुशलता बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। इससे पहले, नवंबर 2023 में कंपनी ने पुनर्गठन प्रयास के तहत 500 कर्मचारियों को हटाया था।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर असर
छंटनी की खबर के बाद आज ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 3.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 54.90 रुपए पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में शेयर की कीमत 52 प्रतिशत तक गिर चुकी है। वहीं, 2024 में अब तक शेयर में 37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...Android और iPhone में किराया अलग-अलग, Ola और Uber से सरकार ने मांगा जवाब
ओला इलेक्ट्रिक को हुआ भारी घाटा
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक को 564 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। यह घाटा एक साल पहले की 376 करोड़ रुपए की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।
/sootr/media/post_attachments/9c6b91f0-7c4.jpg)
तिमाही राजस्व में भी गिरावट
1. अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 1,045 करोड़ रुपए रहा।
2. एक साल पहले इसी अवधि में 1,296 करोड़ रुपए का राजस्व था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का राजस्व 19 प्रतिशत घटा है।
ये खबर भी पढ़िए...OLA के शेयर में 43 फीसदी तक की भारी गिरावट. CEO भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा में तीखी बहस का असर
ओला इलेक्ट्रिक की छंटनी का कारण
बढ़ता हुआ घाटा: कंपनी का घाटा लगातार बढ़ रहा है, जिससे लागत नियंत्रण की जरूरत महसूस हुई।
राजस्व में गिरावट: ग्राहकों की मांग में कमी और परिचालन खर्च में वृद्धि के कारण राजस्व घटा।
पुनर्गठन रणनीति: ओला इलेक्ट्रिक लाभप्रदता (Profitability) बढ़ाने के प्रयास कर रही है, जिसके तहत छंटनी हो रही है। इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में प्रतिस्पर्धा: कई नई कंपनियां बाजार में आ रही हैं, जिससे बिक्री पर असर पड़ा है।
/sootr/media/post_attachments/b7df4ec2-d8e.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...Ola ने Google Maps को दिया बड़ा झटका, खुद के बनाए Ola Maps का करेगी इस्तेमाल
ओला इलेक्ट्रिक के भविष्य पर सवाल
कंपनी के लगातार बढ़ते घाटे और कर्मचारियों की छंटनी से यह सवाल उठ रहा है कि क्या ओला इलेक्ट्रिक आने वाले वर्षों में टिक पाएगी? विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी को अपने बिजनेस मॉडल और उत्पादन लागत में सुधार करने की जरूरत है।
ये खबर भी पढ़िए...Xiaoma EV : 3 लाख रुपए में मिलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, फीचर सुनकर हो जाएंगे हैरान