Paris Olympics 2024 में आज भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे नीरज चोपड़ा

आज 06 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का 11वां दिन होगा। आज नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखाई देंगे। इसके अलावा मेंस हॉकी टीम सेमीफाइनल खेलेगी।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
नीरज चोपड़ा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Paris Olympics 2024 : भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra ) अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर भाले से इतिहास रचने जा रहे हैं। भारत को उनसे एक बार फिर स्वर्ण पदक की उम्मीद है। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 10वें दिन निराशा हाथ लगी, तो कुछ एथलीट्स ने मेडल की तरफ कदम बढ़ाया। अब तक भारत के खाते में 3 मेडल आ चुके हैं।

ये खबर भी पढ़िए..Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जगाई मेडल की उम्मीद, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

आज भारत के स्टार प्लेयर दिखेंगे मैदान में

आज 06 अगस्त को ओलंपिक के 11वें दिन भारत के कई स्टार मैदान पर दिखाई देंगे। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे। इसके साथ ही स्टार महिला पहलवान विनेशा फोगाट नजर आएंगी, तो वहीं गोल्ड मेडल की तरफ बढ़ रही हॉकी टीम आज सेमीफाइनल खेलेगी।

जानें नीरज चोपड़ा से जुड़ी रोचक बातें

ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 हरियाणा के पानीपत में हुआ। वहीं जैवलिन का शौक नीरज को 11 साल की उम्र से लगा था, जब अपने गृह नगर पानीपत के स्टेडियम में उन्होंने ऐथलीट जयवीर को भाला फेंक की प्रैक्टिस करते देखा। जयवीर हरियाणा के लिए भाला फेंक ऐथलीट रहे हैं। नीरज पानीपत के खंडरा गांव के किसान परिवार से आते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Bangladesh News LIVE : बांग्लादेश राष्ट्रपति ने की संसद भंग की घोषणा, पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई के निर्देश

11 साल की उम्र में था 80 किलो वजन

मात्र 11 साल की उम्र में ही उनके शरीर का वजन 80 किलो था। अपने शरीर का वजन घटाने के लिए उन्होंने पानीपत के स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू की थी। यहां उन्हें जैवलिन थ्रो का खेल इतना भाया कि इस खेल में उन्होंने अपना करियर बनाने की ठान ली। अब जो परिणाम है वह इतिहास बन चुका है।

नीरज चोपड़ा की अब तक उपलब्धियां

आयोजनजगहतारीखफेंकपदक/स्थिति
दक्षिण एशियाई खेलगुवाहाटी, भारतफरवरी 201682.23 मीटर (269.78 फीट)गोल्ड
आईएएएफ विश्व यू20 चैंपियनशिपबिडगोस्ज़क, पोलैंडजुलाई 201686.48 मीटर (283.73 फीट)गोल्ड
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिपभुवनेश्वर, भारतजुलाई 201785.23 मीटर (279.63 फीट)गोल्ड
राष्ट्रमंडल खेलगोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलियाअप्रैल 201886.47 मीटर (283.69 फीट)गोल्ड
एशियाई खेलजकार्ताअगस्त 201888.06 मीटर (288.91 फीट)गोल्ड
ओलिंपिक खेलोंटोक्योअगस्त 202187.58 मीटर (287.34 फीट)गोल्ड
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिपयूजीन, ओरेगनजुलाई 202288.13 मीटर (289.14 फीट)सिल्वर
डायमंड लीग फाइनलज्यूरिकसितंबर 202288.44 मीटर (290.16 फीट)पहले स्थान पर
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिपबुडापेस्टअगस्त 202388.17 मीटर (289.27 फीट)गोल्ड
डायमंड लीग फाइनलयूजीन, ओरेगनसितंबर 202383.80 मीटर (274.93 फीट)दूसरी स्थान पर
एशियाई खेलहांग्जो, चीनअक्टूबर 202388.88 मीटर (291.6 फीट)गोल्ड

इनके साथ है नीरज का मुकाबला

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज के लिए यह काम आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में उनके सामने कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे। ये खिलाड़ी नीरज से आगे निकलने की कोशिश करेंगे। इसमें चेकिया के जैकब वाडलेज्च, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, पाकिस्तान के अरशद नदीम,  केन्या के जूलियस येगो और फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर शामिल हैं। जो नीरज को टक्कर देने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़िए...पंडित धीरेंद्र शास्त्री को गंगाजल से नहलाने कांवड़ लेकर निकला बेटा, मां की इच्छा करेगा पूरी

पेरिस ओलंपिक में 06 अगस्त को भारत का शेड्यूल

एथलेटिक्स

  • पुरुष भाला फेंक ग्रुप A - किशोर जेना - दोपहर 1:50 बजे
  • महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 - किरण पहल - दोपहर 2:50 बजे
  • पुरुष भाला फेंक ग्रुप B - नीरज चोपड़ा - दोपहर 3:20 बजे

टेबल टेनिस

  • पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 - भारत बनाम चीन - दोपहर 1:30 बजे

कुश्ती

  • महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 - विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी - दोपहर 2:44 बजे
  • महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर) 
  • महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे

हॉकी

  • मेंस सेमीफाइनल - भारत बनाम जर्मनी - रात 10:30 बजे

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

neeraj chopra olympics 2024 neeraj chopra match olympics 2024 javelin throw olympics 2024 olympic javelin throw जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा Paris Olympics 2024