BHOPAL. मतगणना के साथ देश भर में लोकसभा चुनाव का संग्राम खत्म हो गया है। इस चुनावी संग्राम में एनडीए को जहां 293 सीटें मिली हैं तो वहीं इंडिया गठनबंधन को 232 सीटों से संतोष करना पड़ा है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने की स्थिति नहीं है। कुल मिलाकर गठबंधन के सहारे सरकार बननी है। खास बात यह है कि इस बार के संसद सत्र की पांच बड़ी पार्टियों का नेतृत्व नजर नहीं आएगा। इन पांचों पार्टियों का एक भी सांसद चुनाव नहीं जीत सका है।
इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली
दो दिन पहले हुई लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद एनडीए को 293 सीटें मिली है, इसमें बीजेपी को 240 सीटें मिली है, जबकि सहयोगी दल के रूप में टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना को 7 और अन्य को 18 सीटें मिली हैं। इसी तरह इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली हैं, इनमें कांग्रेस को 99 सीटें मिली है, जबकि टीएमसी को 29, सपा को 37, डीएमके को 22 और अन्य को 29 सीटें मिल सकी है।
इन पांच पार्टियों का नहीं दिखेगा प्रतिनिधित्व
खास बात यह है कि इस बार के संसद सत्र में देश की पांच बड़ी पार्टियों ( five big parties ) का नेतृत्व नहीं रहेगा। इन पांच पार्टियों में नवीन पटनायक की बीजेडी, मायावती की बीएसपी, केसीआर की बीआरएस, तमिलनाडु की एआईएडीएमके और मेहबूबा मुफ्ती की पीडीएफ शामिल हैं। इन पार्टियों का एक भी सांसद लोकसभा चुनाव नहीं जीत सका है।
कुछ पार्टियों के इक्का दुक्का सांसद
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कुछ राजनीतिक पार्टियों के भविष्य पर संकट दिखाई दे रहा है। कुछ क्षेत्रीय पार्टियों के इक्का दुक्का सांसद ही जीतकर आए हैं, जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी, एआईएमआईएम जैसी पार्टियां भी शामिल हैं।
इन पार्टियों के इक्के-दुक्के सांसद...
- जनसेवा पार्टी- 2
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एमएलएल- 2
- जनता दल सेक्युलर- 2
- बीसीके- 2
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया सीपीआई- 2
- राष्ट्रीय लोकदल आरएलडी- 2
- जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस जेकेएन- 2
- यूनाईटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल- 1
- औसम कान्हा परिषद- 1
- हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर- 1
- कैरल कांग्रेस केईसी- 1
- आरएसपी- 1
- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एनसीपी- 1
- वॉइस ऑफ द पीपुल्स पार्टी- 1
- जोरम पीपुल्स मूवमेंट- 1
- श्रयोमणी अकाली दल- 1
- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी- 1
- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा- 1
- एमडीएमके- 1
- आजाद समाज पार्टी काशीराम- 1
- अपना दल सोनेलाल- 1
- एजेएसयू पार्टी- 1
- एआईएमआईएम- 1