BHOPAL. बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड लिमिटेड ( Patanjali Ayurved Limited ) अपना नॉन-फूड बिजनस बेचने की योजना बना रही है। इसके लिए उसने लिस्टेड कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को एक प्रस्ताव भेजा है। अगर यह प्रस्ताव पूरा होता है तो कंपनी टूथपेस्ट, साबुन, तेल और शैम्पू जैसे नॉन फूड बिजनेस को किसी अन्य कंपनी को बेच देगी। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के नॉन-फूड बिजनस की बिक्री के बारे में एक पत्र मिला है।
इस नाम से जाना जाता था पतंजलि फूड्स लिमिटेड
एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ( Patanjali food Limited ) को पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था। 2019 में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने इनसॉल्वेंसी प्रोसेस में इसे 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था। जून 2022 में कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड किया गया था। फिर मई 2021 में इस कंपनी ने पतंजलि बिस्कुट्स प्राइवेट लिमिटेड को 60.03 करोड़ रुपए में खरीदा था। मई 2022 में पतंजलि फूड्स ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड बिजनस को 690 करोड़ रुपए में खरीदा था।
जानिए कौन है खरीदार
दरअसल इस बिजनेस का अधिग्रहण पतंजलि फूड्स लिमिटेड ( Patanjali Foods Limited ) कर रही है, जो पतंजलि ग्रुप की ही एक अन्य लिस्टेड कंपनी है। पतंजलि फूड्स ने इस अधिग्रहण के प्रस्ताव की जानकारी शेयर मार्केट नियामक सेबी को दे दी है। पतंजलि आयुर्वेद के कुल बिजनेस ( Patanjali Business ) में नॉन-फूड्स कैटेगरी की हिस्सेदारी 50% से ज्यादा है।
पतंजलि दंत कांति के ऐड पर करता है ये दावा
- कंपनी टूथपेस्ट को दुनिया का नंबर वन ब्रांड बताती है।
- इसमें अकरकारा, टुंबरू, बबूल, वज्रदंति, मजुफल, नीम, विदांग, हल्दी, पुदीना, पिपली, बकुल और पीलू जैसी चीजें होने का दावा किया जाता है।
क्या-क्या बनाता है पतंजलि आयुर्वेद...
पतंजलि साबुन, शैम्पू, पेस्ट, मंजन, स्किन क्रीम, बिस्किट, घी, जूस, शहद, आटा, कुकिंग ऑयल, मसाला, शुगर, आटा नूडल्स जैसे 350 प्रोडक्ट बनाता है।