PM Modi राज्यसभा में इमरजेंसी का जिक्र करते हुए बोले- 'सत्ता के लिए कुचला गया संविधान'

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इमरजेंसी, जातिवाद, और परिवारवाद के मुद्दों को उठाते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

pm-modi-congress-attack Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने जवाब में कांग्रेस पर कई मुद्दों पर निशाना साधा। उन्होंने इमरजेंसी, जातिवाद और परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने विकास का एक नया मॉडल पेश किया है। मोदी ने अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा की।  

2014 के बाद संतुष्टीकरण पर आधारित मॉडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (6 फरवरी 2025) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश ने 2014 के बाद एक ऐसा नया मॉडल देखा, जो तुष्टीकरण के बजाय संतुष्टीकरण पर आधारित है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए नारीशक्ति अधिनियम, सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण और दलित-आदिवासी समाज की सुरक्षा के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया।

ये खबरें भी पढ़ें...

लोकसभा में पीएम मोदी का राहुल पर तंज 'कुछ लोगों को गरीबों की बातें बोरिंग लगती हैं'

महाकुंभ 2025: पीएम मोदी का गंगा स्नान, रुद्राक्ष और भगवा कुर्ते में नया लुक

मोदी ने कहा, "हमारी सरकार का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' है।" उन्होंने दलित और आदिवासी समाज के लिए एससी-एसटी एक्ट को मजबूत बनाने और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का उल्लेख किया। पीएम ने सामान्य वर्ग के गरीबों को बिना किसी विवाद के 10% आरक्षण दिए जाने की भी बात कही।

पीएम मोदी ने नारीशक्ति अधिनियम का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने नारीशक्ति अधिनियम पारित कर महिलाओं को नीति-निर्माण में अधिक भागीदारी दी है। उन्होंने कहा कि यह कदम देश की प्रगति को और तेज करेगा।

योजनाओं में अटकाने-भटकाने का आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 'मुद्रा योजना' के माध्यम से छोटे कारीगरों और समाज के हाशिए पर खड़े लोगों का सशक्तिकरण किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में योजनाओं को अटकाना-भटकाना और लटकाना संस्कृति बन चुकी थी।

इमरजेंसी में ज्यादतियों का किया जिक्र  

प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी के दौरान हुई ज्यादतियों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय संविधान को कुचल दिया गया था। उन्होंने देव आनंद और किशोर कुमार पर लगे प्रतिबंधों का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान जॉर्ज फर्नांडिस और अन्य नेताओं को जंजीरों में बांधा गया था।

ये खबरें भी पढ़ें...

Delhi elections : दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी: पीएम मोदी का बड़ा बयान

भोपाल में रात रुकेंगे पीएम मोदी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 50 दिग्गज होंगे शामिल

पीएम मोदी ने लगाया कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप  

मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज भी जातिवाद का जहर फैला रही है। उन्होंने अंबेडकर को लेकर कांग्रेस के रुख पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें कभी उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को मजबूरन 'जय भीम' बोलना पड़ रहा है।

पीएम मोदी ने अंत में कहा कि जनता ने उनकी सरकार के विकास मॉडल पर विश्वास जताया है, जिसके चलते उन्हें तीसरी बार देश की सेवा का मौका मिला है।

FAQ- खबर से संबंधित सवाल

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर क्या आरोप लगाए?
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और इमरजेंसी के दौरान संविधान कुचलने जैसे आरोप लगाए।
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कौन-कौन सी उपलब्धियां गिनाईं?
मोदी ने नारीशक्ति अधिनियम, सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10% आरक्षण, एससी-एसटी एक्ट को मजबूत बनाने और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी का जिक्र क्यों किया?
पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दौरान हुई ज्यादतियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय सत्ता के लिए संविधान को कुचला गया था।
मुद्रा योजना का पीएम मोदी ने क्यों किया जिक्र?
नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत छोटे कारीगरों और हाशिए पर खड़े समाज के लोगों का सशक्तिकरण किया गया है।

 

राज्यसभा देश दुनिया न्यूज पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव PM Modi इमरजेंसी