पीएम मोदी आज दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक, सभी के लिए RT-PCR जरूरी

पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली बीजेपी के शीर्ष नेताओं को रात्रिभोज पर अपने आधिकारिक आवास पर आमंत्रित किया है। यह मुलाकात भाजपा के दिल्ली चैप्टर के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
delhi-bjp-leaders-strategy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारियों को अपने आवास पर आज शाम आमंत्रित किया है। इस डिनर में दिल्ली के मुख्यमंत्री, सभी 7 सांसद और विधायक शामिल होंगे। कुल मिलाकर 70 अधिकारी, सांसद और विधायक इस डिनर में मौजूद रहेंगे। सभी को RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है। दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी ने पहली बार राज्य के बीजेपी नेताओं को डिनर के लिए बुलाया है।

RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी नेताओं को अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट करवाने का निर्देश दिया गया है। यह फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि राजनीतिक सक्रियता के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

ये खबर भी पढ़िए... पीएम जनमन के गांव अंधेरे में, धरती आबा अभियान की नई उम्मीद

ये खबर भी पढ़िए... लाड़ली बहना योजना सहित गैस सब्सिडी और संबल जैसी कई योजनाओं का सीएम मोहन यादव इस दिन करेंगे भुगतान

प्रधानमंत्री आवास पर जुटेंगे वरिष्ठ नेता

बैठक आज शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री के आवास पर होगी। इसमें दिल्ली के सभी सात सांसद, मुख्यमंत्री, विधायक और वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी शामिल होंगे। इस डिनर के बहाने सामूहिक विचार-विमर्श का अवसर भी होगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली को वैश्विक राजधानी बनाने का विजन है। इसमें यमुना नदी की सफाई, वायु प्रदूषण, महिला समृद्धि योजना और किसानों के लिए नई योजनाओं पर चर्चा होगी।

ये खबर भी पढ़िए... कांग्रेस का बड़ा फैसला: बीजेपी से आए नेता कांग्रेस में नहीं बन सकेंगे जिलाध्यक्ष

ये खबर भी पढ़िए... भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा पर उठाए सवाल, कह डाली बड़ी बात

दिल्ली में बीजेपी की हुई थी वापसी

2025 के विधानसभा चुनावों में दिल्ली की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी की सत्ता का अंत कर दिया। इस शानदार वापसी ने न केवल दिल्ली की राजनीति में नया युग शुरू किया, बल्कि बीजेपी के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक मजबूत मंच भी तैयार किया। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की रणनीतिक सफलता मानी जा रही है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

hindi news

पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दिल्ली वायु प्रदूषण किसानों यमुना नदी RT-PCR hindi news
Advertisment