भाषा विवाद में पीएम मोदी का तंज, डीएमके नेताओं को दी तमिल में सिग्नेचर की नसीहत

पीएम मोदी ने रामेश्वरम में डीएमके पर भाषा विवाद को लेकर निशाना साधा। उन्होंने तमिल में मेडिकल कोर्स की मांग की और डीएमके नेताओं से तमिल में सिग्नेचर करने की नसीहत दी।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

pm-modi-language Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में भाषाई मुद्दे पर डीएमके नेताओं को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में मेडिकल शिक्षा को तमिल भाषा में शुरू किया जाना चाहिए ताकि गरीब परिवारों के बच्चों को भी डॉक्टर बनने का अवसर मिल सके, चाहे वे अंग्रेजी न जानते हों। उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु के कुछ नेता जब उनसे चिट्ठियां भेजते हैं, तो उनमें कभी भी तमिल में सिग्नेचर नहीं होते, और वह तमिल भाषा के सम्मान में इसे एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। 

thesootr

रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा

प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम स्थित प्रसिद्ध रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान, उन्होंने भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके शासन से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा करते हुए कहा कि आज के दिन, अयोध्या के भव्य राम मंदिर में सूर्य की किरणों ने रामलला को तिलक किया है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रतीक है।

ये खबरें भी पढ़ें...

IPL 2025: GT ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, SRH करेगा बल्लेबाजी

MP के इस शहर में बनेगा 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल, जल्द होगी 30 हजार मेडिकल स्टाफ की भर्ती

पंबन ब्रिज का उद्घाटन 

पीएम मोदी ने रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। यह पुल 100 साल पहले एक गुजराती इंजीनियर द्वारा बनवाया गया था। पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह में बताया कि संयोग से, इस नए ब्रिज का उद्घाटन भी एक गुजराती नेता द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पुल के निर्माण से रामेश्वरम और आसपास के क्षेत्रों में विकास को नया आयाम मिलेगा।

बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी की बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बीजेपी देश के समृद्धि और विकास के लक्ष्य के लिए काम कर रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत के लोग भाजपा सरकारों के सुशासन को देख रहे हैं, और राष्ट्रीय हित में लिए गए निर्णयों को देखकर हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें...

वक्फ बिल पास होने पर इंदौर में संत हुए खुश, तख्तियां लेकर पीएम मोदी, शाह को कहा धन्यवाद

अभिभावक पेंशन योजना : बेटियों के माता-पिता को हर महीने पेंशन, जानें कैसे मिलेगा लाभ

तमिल भाषा पर प्रधानमंत्री का जोर 

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु सरकार से एक महत्वपूर्ण अपील की। उन्होंने कहा कि तमिल में मेडिकल कोर्स शुरू किया जाना चाहिए ताकि सभी वर्गों के लोग, विशेषकर गरीब परिवारों के बच्चे, चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बना सकें। पीएम मोदी का यह बयान तमिल भाषा और संस्कृति के महत्व को बढ़ावा देने के लिए था, जो कि राज्य और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है।

डीएमके पर पीएम मोदी का तंज

पीएम मोदी ने डीएमके पर तंज कसते हुए कहा कि जब तमिलनाडु के कुछ नेता उनसे चिट्ठियां भेजते हैं, तो उन पर तमिल में सिग्नेचर नहीं होते। उन्होंने डीएमके नेताओं से आग्रह किया कि अगर वे तमिल भाषा पर गर्व करते हैं, तो कम से कम अपनी चिट्ठियों पर तमिल में सिग्नेचर करें। उनका यह बयान तमिल भाषा के सम्मान और प्रतिष्ठा को बढ़ाने की दिशा में था।

 

पीएम मोदी मातृभाषा तमिल भाषा डीएमके डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन पंबन ब्रिज देश दुनिया न्यूज