वर्दी में रील, स्टोरी या वीडियो शेयर करने पर पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड

पुलिस की वर्दी जनता के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण और जवाबदेही का प्रतीक है। अब यदि कोई भी पुलिस कर्मचारी सोशल मीडिया पर वर्दी में रील, स्टोरी या वीडियो पोस्ट करते पाया गया तो उसे सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
पुलिस कर्मचारी

वर्दी में रील

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

डीजीपी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पुलिस की वर्दी जनता के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण और जवाबदेही का प्रतीक है। हमें इसका उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी और गंभीरता बरतनी चाहिए। अब यदि कोई भी पुलिस कर्मचारी सोशल मीडिया पर वर्दी में रील, स्टोरी या वीडियो पोस्ट करते पाया गया, तो उसे सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP NEWS : लेडी पुलिस ऑफिसर के साथ कांस्टेबल गायब , दोनों सस्पेंड

सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी

राजस्थान पुलिस ने अपने कर्मचारी के लिए एक एडवाइजरी जारी की जिसके मुताबिक उन्हें राजस्थान पुलिस यूनिफॉर्म में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो, रील या स्टोरी पोस्ट करने से परहेज करने की नसीहत दी गई है, जो पुलिस के काम से जुड़े नहीं हैं। इस एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस कर्मियों को सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश पुलिस का नया शब्दकोश तैयार, उर्दू-फारसी के इतने शब्द होंगे बंद, अब कत्ल नहीं हत्या लिखेंगे

पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश

राजस्थान पुलिस महानिदेशक यूआर साहू की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। डीजीपी साहू ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए वर्दी में अपने वीडियो, रील और स्टोरी अपलोड करना नियमों के खिलाफ है, जिनका पुलिस के काम से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे ​​विभाग की गरिमा और छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

ये खबर भी पढ़िए...स्वाति मालीवाल ने किया पुलिस को कॉल, बोलीं- मुझे मार रहा है केजरीवाल का PA

कंट्रोलिंग ऑफिसर करें सख्त कार्रवाई

साहू ने कहा कहा कि कंट्रोलिंग ऑफिसर ऐसे पोस्ट करने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। यूआर साहू ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों, कमांडेंटों और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी 'पुलिस से संबंधित कार्य के अलावा किसी भी प्रकार की वीडियो, रील, स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं करेगा'।

ये खबर भी पढ़िए...Mother's Day Special : ड्यूटी और मां का कर्तव्य, छत्तीसगढ़ की 2 महिला पुलिस अधिकारियों की कहानी

राजस्थान पुलिस वर्दी में रील पुलिस कर्मचारी राजस्थान पुलिस यूनिफॉर्म