/sootr/media/media_files/2025/12/03/prasar-bharti-chairman-ex-ias-navneet-saghal-resign-2025-12-03-23-56-54.jpg)
New Delhi. प्रसार भारती चेयरमैन और पूर्व आईएएस नवनीत कुमार सहगल का इस्तीफा बुधवार को स्वीकार कर लिया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक नवनीत सहगल ने मंगलवार को इस्तीफा दिया था। मंत्रालय के पत्र में बताया गया कि उनके इस्तीफे को सक्षम प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद उन्हें प्रसार भारती के दायित्वों से मुक्त कर दिया गया।
/sootr/media/post_attachments/7704fdd6-f8a.jpg)
नवनीत सहगल का इस्तीफाः वह मार्च 2024 में चेयरमैन नियुक्त हुए थे। नवनीत सहगल 1988 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
प्रसार भारती में सुधार पर किया काम
मार्च 2024 में चेयरमैन बने नवनीत सहगल ने प्रसार भारती में संगठनात्मक सुधार और दीर्घकालिक रणनीति पर काम किया। इससे पहले, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। इनमें प्रधान सचिव पर्यटन, एमएसएमई, ऊर्जा विभाग और मुख्यमंत्री के सचिव शामिल थे।
22 महीने में पूरा किया था इस एक्सप्रेस-वे का काम
उनके नेतृत्व में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 22 महीने में पूरा हुआ। उन्होंने 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना की शुरुआत की, जिसने उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 15 वर्षों तक कार्य करते हुए उन्होंने कई जन-जागरूकता अभियानों का नेतृत्व किया। ऊर्जा सचिव रहते हुए, आगरा में बिजली वितरण के निजीकरण की पहल की, जो उत्तर भारत में पहली बार थी।
लखनऊ मेट्रो में भी थी अहम भूमिका
उन्होंने लखनऊ मेट्रो परियोजना की DPR तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहगल ने JICA और विश्व बैंक जैसी संस्थाओं के साथ कई विकास परियोजनाओं पर भी काम किया।
ये भी पढ़ें...
NTPC का बड़ा पावर प्लान: एमपी में 6000 करोड़ की नई यूनिट, दिल्ली में खास मुलाकात
कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण पर करोड़ों खर्च फिर भी रोजगार से दूर रहे युवा
आईएएस संतोष वर्मा और जज रावत के बीच हुई 114 बार बात, आदेश सुबह 4 से 7 बजे के बीच बना
मोटे पैकेज की नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, पहले आईआरएस फिर बने आईएएस ऋषि गर्ग
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us