NTPC का बड़ा पावर प्लान: एमपी में 6000 करोड़ की नई यूनिट, दिल्ली में खास मुलाकात

एनटीपीसी ने गाडरवाड़ा में 6000 करोड़ रुपए की पावर यूनिट लगाने की योजना बनाई है। यह यूनिट 660 मेगावॉट की होगी। इससे मध्यप्रदेश में ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
ntpc-new-power-plant-madhya-pradesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. नई दिल्ली में हुई मीटिंग में NTPC के चेयरमैन गुरदीप सिंह ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। उन्होंने मध्यप्रदेश में चल रही ऊर्जा परियोजनाओं की ताजा स्थिति साझा की। यह वही प्रोजेक्ट हैं जिनके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़े करार हुए थे।

गाडरवाड़ा में 660 MW की दूसरी यूनिट

NTPC ने बताया कि नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में 660 मेगावॉट की दूसरी यूनिट की तैयारी अंतिम चरण में है। यह परियोजना 6000 करोड़ रुपए की लागत से लग रही है। अधिकारियों के अनुसार, यूनिट का भूमिपूजन जल्द हो सकता है। इससे क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक हलचल की उम्मीद है।

इंदौर में क्रांतिवीर टंट्या प्रतिमा के पास झंडे पर JAYAS और BJP वनवासी परिषद में बड़ा विवाद

प्रशासन की निगरानी के बावजूद बिक गए 22 घोड़े, हाईकोर्ट में हुआ खुलासा

गाडरवाड़ा क्यों है खास?

गाडरवाड़ा सुपर थर्मल पावर स्टेशन पहले ही NTPC की प्रमुख परियोजनाओं में शामिल है। 2014 में घोषणा के बाद इसे मध्यभारत के बड़े कोयला आधारित पावर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। दूसरी यूनिट लगने के बाद प्रदेश को अतिरिक्त पावर सप्लाई मिलेगी। उद्योगों को स्थिर बिजली का भरोसा भी होगा।

एमपी में कर्मचारियों के लिए आया नया नियम, 1 जनवरी से बदल जाएगा छुट्टियों का गणित, जानें क्या होगा बदलाव

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...

न्यूक्लियर-सोलर एनर्जी पर भी काम चालू

एनटीपीसी चेयरमैन ने बताया कि कंपनी प्रदेश में परमाणु ऊर्जा संयंत्र और बड़े सोलर पार्क पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार के सहयोग पर आभार जताया। मध्यप्रदेश रीन्यूएबल एनर्जी में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। नीमच, रीवा और अग्यारसूर के सोलर प्रोजेक्ट इसके उदाहरण हैं।

एमपी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पारुल-वीर की पुलिस में शिकायत, जानें क्या है वजह

NTPC का MP में निवेश तेजी से बढ़ा

गाडरवाड़ा एनर्जी हब: पिछले एक दशक में NTPC ने मध्यप्रदेश में कई परियोजनाएं चलाईं। खण्डवा, सीहोर और सिंगरौली में विस्तार हुआ। रीवा सोलर प्लांट का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया गया। कोयला आधारित यूनिट्स के आधुनिकीकरण पर बड़े फंड लगाए गए। अब गाडरवाड़ा की नई यूनिट इस निवेश यात्रा को नया चरण देगी। एनर्जी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दूसरी यूनिट शुरू होने के बाद प्रदेश में पावर सरप्लस क्षमता बढ़ेगी। औद्योगिक कॉरिडोर को सस्ती और स्थायी बिजली मिलेगी। नरसिंहपुर, होशंगाबाद और जबलपुर बेल्ट में रोजगार के मौके बढ़ेंगे।

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव NTPC एनटीपीसी मध्यप्रदेश रीन्यूएबल एनर्जी
Advertisment