कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने चुनाव आयोग को घेरा। राहुल गांधी ने बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर फिर से 'वोटों की चोरी' का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता अब कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ECI से सवाल पूछ रही है तो उन्होंने अपनी वेबसाइट बंद कर दी है।
राहुल गांधी के आरोप
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है। मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है। आज जब भारत की जनता सवाल पूछ रही है तो ECI ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है। क्योंकि वो जानते हैं कि अगर हिंदुस्तान की जनता ने इसी डेटा को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो उनका पूरा ढांचा कोलैप्स कर जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
मोदी कैबिनेट के फैसले : उज्ज्वला योजना में 12,060 करोड़ रुपए की सब्सिडी, नहीं बढ़ेंगे LPG के दाम
इन्कम टैक्स बिल 2025 पर सरकार ने लिया यू-टर्न, जानें नए बदलावों के बारे में
राहुल के दावे की सच्चाई
द सूत्र ने जब राहुल के आरोपों की सत्यता की जांच की तो पाया कि उनके आरोप गलत हैं। राहुल गांधी द्वारा बताया गया था कि चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार की अपनी साइट को बंद कर दिया है, जबकि तीनों राज्यों की साइट ओपन तो हो ही रही हैं, सही से काम भी कर रही हैं।
राहुल गांधी सबूत दे या देश से माफी मांगें: चुनाव आयोग
राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को किए गए 'वोट चोरी' के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि अगर राहुल गांधी अपने आरोपों पर हलफनामा देंगे, तभी आयोग इस पर जांच करेगा।
यदि राहुल गांधी अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाते, तो उन्हें देश से माफी मांगनी होगी। चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जैसे हमेशा आरोप लगाते हैं, वैसे ही इस बार भी बिहार के SIR (Special Investigation Report) के मामले में अपने दावे और आपत्तियां चुनाव के बाद ही देंगे।
चुनाव आयोग ने इस बार स्पष्ट रूप से कहा है कि राहुल गांधी को अब नियमों के अनुसार घोषणापत्र और शपथ पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके बिना चुनाव आयोग कोई भी कदम नहीं उठाएगा।
आयोग ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह हर बार की तरह अपने आरोपों से पीछे नहीं हटेंगे। चुनाव आयोग ने विपक्षी नेता को चेतावनी दी कि वे अब ‘गोली मारकर भाग जाने’ या ‘टक्कर मारकर भाग जाने’ जैसे रवैये से बचें और सीधे तथ्यों के आधार पर बात करें।
ये खबरें भी पढ़ें...
देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- उनके दिमाग की चिप चोरी हो गई है
राहुल गांधी ने EC पर उठाए सवाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में फर्जी वोटर लिस्ट का किया दावा
राहुल गांधी के सबूत
राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु मध्य सीट पर भाजपा ने 6,58,915 वोट हासिल किए, जबकि जीत-हार का अंतर केवल 32,707 वोटों का था। उन्होंने महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस को इस क्षेत्र में 1,15,586 वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 2,29,632 वोट मिले थे।
राहुल गांधी का आरोप है कि महादेवपुरा क्षेत्र में कुल 1,00,250 वोटों की चोरी हुई है, जिसमें 11,965 डुप्लीकेट मतदाता, 40,009 फर्जी और अवैध पते वाले मतदाता, 10,452 एक पते वाले मतदाता, 4,132 अवैध फोटो वाले मतदाता और 33,692 नए मतदाताओं ने फार्म 6 का दुरुपयोग किया।
हालांकि, चुनाव आयोग ( Election Commision ) ने राहुल गांधी के इन दावों को पूरी तरह से भ्रामक और गलत बताया है। आयोग ने राहुल गांधी से आरोपों के लिए सबूत मांगते हुए उन्हें सच साबित करने की चुनौती दी है।
mp election commision | लोकसभा चुनाव 2024
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩