शिक्षा विभाग पति-पत्नी से करेगा 9 करोड़ 31 लाख की वसूली, 20 साल तक बिना स्कूल गए ले रहे थे सैलरी

एक शिक्षक दंपत्ति सालों तक अपनी जगह सरकारी प्राइमरी स्कूल में डमी शिक्षक को भेजकर सैलरी वसूलते रहे। मामले का खुलासा होने पर उनसे 9 करोड़ 31 लाख की वसूली का आदेश जारी किया गया है...

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
New Update
शिक्षक दंपत्ति से 9 करोड़ 31 लाख की दंपत्ति
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक स्कूल हेडमास्टर और उसकी पत्नी ने 20 साल तक खुद की जगह डमी शिक्षक रख करोड़ी की सैलरी बटौरी ( teacher couple hire dummy teacher for 20 years )। पति-पत्नी के इस फर्जीवाड़े का खुलासा शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। अब आरोपी दंपती से विभाग 9 करोड़ 31 लाख की वसूली करेगा। 

मामला राजस्थान का है। यहां के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल राजपुरा में हेड मास्टर विष्णु गर्ग और पत्नी मंजू गर्ग पदस्थ थे। 20 सालों से दोनों पति-पत्नी की पोस्टिंग इसी स्कूल में थे। हालांकि ये दोनों स्कूल पढ़ाने जाने के बजाय, किसी ओर को अपने स्थान पर भेज दिया करते थे।

2017 में भी पकड़े गए थे दंपत्ति

हेड मास्टरविष्णु गर्ग पत्नी मंजू गर्ग ( vishnu garg and mamju garg ) की स्कूल में अनुपस्थिति को 2017 में जिला कलेक्टर ने पकड़ा था। उस समय दोनों का इंक्रीमेंट रोककर मामला रफा-दफा कर दिया गया था। दोनों पति-पत्नी पर पोषण आहार में भी फर्जीवाड़े का आरोप है। 

इसके बाद अब इस मामले में शिकंजा कसा गया है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने विष्णु गर्ग से 4,92,69,146 रुपए और मंजू गर्ग से 4,38,81, 227 का आदेश जारी किया। कुल मिलाकर दंपत्ति से 9 करोड़ 31 लाख से ज्यादा की वसूली की जाएगी। 

ये खबर भी पढ़िए...

MP : सरकार की बेरुखी पर भड़के शिक्षक , घसीटते हुए थाने ले गई पुलिस, देखें वीडियो

फरार चल रहे दंपत्ति 

6 महीने पहले इस मामले में फिर से कार्रवाई की गई। स्कूल की जांच करने पहुंची टीम ने दोनों शिक्षकों को अनुपस्थित पाया। उनकी जगह काम करने वाले दोनों डमी शिक्षक खुद को मंजू गर्ग और विष्णु गर्ग बताते थे। 

पुलिस ने इन डमी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया था। इस एक्शन की जानकारी लगते ही मंजू गर्ग और विष्णु गर्ग फरार हो गए। 

ये खबर भी पढ़िए...

जल्दी करें शिक्षक वर्ग-1 परीक्षा के पंजीयन का आज है आखिरी दिन

MP : आखिर कब मिलेंगे सरकारी स्कूलों को शिक्षक , अभी तो सूनी पड़ीं कक्षाएं , आंदोलन की राह पर युवा

teacher couple hire dummy teacher for 20 years डमी शिक्षक गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल राजपुरा हेड मास्टर विष्णु गर्ग और पत्नी मंजू गर्ग हेड मास्टर विष्णु गर्ग विष्णु गर्ग पत्नी मंजू गर्ग vishnu garg and mamju garg