/sootr/media/media_files/2025/03/03/JfIOB8F3wT7ivLR4RzqV.jpg)
ram-mandir-attack Photograph: (thesootr)
हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार अब्दुल रहमान (19) ने राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रखी थी। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर इस हमले को अंजाम देने आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए, जिन्हें बाद में डिफ्यूज किया गया। उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है, और उसे आतंकी संगठन से जुड़े होने के सबूत मिले हैं।
फरीदाबाद में अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए। अब्दुल रहमान के पास से धार्मिक स्थलों की रेकी करने वाले वीडियो भी मिले हैं, जो उसकी आतंकवादी गतिविधियों का सबूत हैं।
राम मंदिर पर हमले की थी साजिश
हरियाणा के फरीदाबाद में एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम अब्दुल रहमान है। वह अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था। उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा संचालित एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। रविवार को गुजरात ATS और फरीदाबाद STF की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार किया। इस दौरान वह फरीदाबाद में हैंड ग्रेनेड लेने आया था और हमले की योजना बना रहा था।
ये खबरें भी पढ़ें...
पातालकोट एक्सप्रेस का बदला नंबर, कम समय में मंजिल तक पहुंचेंगे मुसाफिर
'भीख मांगने की आदत' वाले बयान पर कायम मंत्री प्रह्लाद पटेल, बोले- आगे भी ऐसा कहूंगा
हैंड ग्रेनेड और सुसाइड हमले की साजिश
गुजरात ATS को अहमदाबाद में सक्रिय एक आतंकवादी संगठन के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद जांच में यह पता चला कि अब्दुल रहमान भी इसमें शामिल है। वह सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन से जुड़ा था। जब उसे पकड़ा गया, तो उसके पास दो हैंड ग्रेनेड थे। पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया और ग्रेनेड को डिफ्यूज़ कर दिया।
राम मंदिर की रेकी और साजिश की योजना
अब्दुल रहमान ने राम मंदिर की रेकी भी की थी। यह पता चला है कि वह फैजाबाद से फरीदाबाद सिर्फ हैंड ग्रेनेड लेने आया था और वापस लौटकर वह राम मंदिर पर हमले की साजिश को अंजाम देना चाहता था। उसकी गिरफ्तारी से पहले वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के द्वारा बनाए गए एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था।
ये खबरें भी पढ़ें...
पुलिस ने IITian बाबा को पकड़ा, मरने की धमकी दी तो गांजे के साथ छोड़ा
जीतू जाटव कांड में फरियादी BJP नेता कमलेश कालरा के OBC होने के सबूत नहीं
ऐसे हुआ हमले की साजिश का खुलासा
जांच के दौरान पता चला कि अब्दुल रहमान के पास से धार्मिक स्थलों के वीडियो भी मिले थे, जिन्हें उसने अपनी आतंकी गतिविधियों के हिस्से के रूप में शूट किया था। इसके अलावा, उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी से भी यह साबित हुआ कि वह आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने उसके द्वारा किए गए नाम बदलने और फरीदाबाद में दबकर रहने को भी लेकर जांच शुरू कर दी है।
गुजरात ATS और हरियाणा STF की संयुक्त कार्रवाई
गुजरात ATS ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर इस साजिश को नाकाम किया। रविवार को करीब चार घंटे की छानबीन के बाद अब्दुल रहमान को फरीदाबाद के सोहना रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उसे हैंड ग्रेनेड देने आया हैंडलर तब तक भाग चुका था। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेरकर कार्रवाई की और हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज़ किया।