दिल्ली की राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भारी बारिश के कारण पानी भर गया था। इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक नाम नेवीन डेल्विन का भी था। नेवीन के पिता ने मुआवजे के रूप में मिलने वाले 10 लाख रुपए की राशि को ठुकरा दिया है। साथ ही पिता ने घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानें क्या है पूरा मामला
27 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश हुई थी। इसके चलते मध्य दिल्ली के कोचिंग हब पुराने राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। आपको बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले तीनों स्टूडेंट्स के परिवारों को 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी।
ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली कोचिंग हादसा : गृह मंत्रालय ने जांच कमेटी बनाई, 30 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी
हम इस मुआवजे का क्या करेंगे?
28 साल के बेटे नेवीन को कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे में गंवाने के बाद पिता दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हम मुआवज़े से क्या करेंगे? नेवीन वापस नहीं आएगा। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में युवा जीवन बर्बाद न हो। उन्होंने वीके सक्सेना की ओर से घोषित मुआवजे को स्वीकार नहीं करने की बात कही है।
नेवीन के परिवार में कौन-कौन?
डेल्विन के माता-पिता और एक छोटी बहन हैं। उनकी मां लैंसलेट डेल्विन कोच्चि में प्रोफेसर हैं। उनके पिता डेल्विन सुरेश एक सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त हैं और उनकी छोटी बहन एक स्नातक छात्रा है। डेल्विन के चाचा लिनु राज ने बताया कि सभी को उनसे बहुत उम्मीदें थीं। हमें रविवार सुबह घटना के बारे में पता चला और तब से घर में शोक का माहौल है। उनकी मां इस सदमे को बरदास नहीं कर पाई हैं और अस्पताल में हैं।
ये खबर भी पढ़िए...सतपुड़ा और विंध्याचल भवनों को तोड़कर बनाएंगे आधुनिक ऑफिस कॉम्प्लेक्स
चार साल पहले दिल्ली आया था नेवीन
नेवीन डेल्विन चार साल पहले दिल्ली आया था। वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी करने के लिए दिल्ली आया था और मई में सिविल सेवक बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए राव आईएएस स्टडी सर्किल ज्वाइन किया था।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें