SBI बना दुनिया का बेस्ट कंज्यूमर बैंक, भारत में भी रहा नंबर 1, वर्ल्ड बैंक ने दिए दोनों अवॉर्ड

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को वर्ल्ड बैंक की मीटिंग में ग्लोबल फाइनेंस ने दो अवॉर्ड के लिए चुना है। एसबीआई को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक 2025 और भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक 2025 चुना गया है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एसबीआई को बधाई दी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
SBI GOT GLOBEL PRIZE

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

New Delhi. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को वर्ल्ड बैंक-आईएमएफ की सालाना बैठक में न्यूयॉर्क स्थित ग्लोबल फाइनेंशियल संस्थान से दो अवॉर्ड मिले हैं। SBI को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक 2025 और भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक 2025 घोषित किया गया है। एसबीआई को यह अवॉर्ड टेक्नोलॉजी बेस्ड सर्विस और कस्टमर एक्सीलेंस के लिए किए गए उपायों के लिए दिया गया है। 
SBI ने इस पर कहा है कि ये अवॉर्ड उनके बेहतरीन काम, नई सोच और ग्राहकों के प्रति समर्पण को दिखाते हैं। इन अवॉर्ड से ग्लोबल बैंकिंग सेक्टर में उसकी पहचान और मजबूत हुई है। 

वर्ल्ड्स बेस्ट कंज्यूमर बैंक 2025

SBI को वर्ल्ड बैंक/आईएमएफ की सालाना बैठक में न्यूयॉर्क स्थित ग्लोबल फाइनेंशियल संस्थान से ‘वर्ल्ड्स बेस्ट कंज्यूमर बैंक 2025’ का अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड बैंक के ग्राहकों को डिजिटल और कस्टमर-फ्रेंडली सेवा देने की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में कर्जमाफी के बाद भी 4.5 लाख किसान डिफॉल्टर, नहीं मिल पा रहा खाद-बीज

जयपुर के मुहाना में मंगलम आनंदा अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बेस्ट बैंक इन इंडिया 2025 

एसबीआई को भारत में बेस्ट बैंक इन इंडिया 2025 के रूप में भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान बैंक के डिजिटल वर्ल्ड में तेजी से प्रगति, भारत में सेवाओं के विस्तार और अपने ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास बैंकिंग सेवा देने के लिए मिला है। बैंक चेयरमैन सीएस शेट्टी ने बताया कि एसबीआई हर दिन औसतन 65,000 नए ग्राहकों को जोड़ता है और लगभग 52 करोड़ ग्राहक इसकी सेवा का लाभ उठा रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक को मिले दो अवॉर्ड को ऐसे समझें 

एसबीआई को ग्लोबल अवॉर्ड मिलने पर बोले पीयूष गोयल, बैंक देश की ग्रोथ स्टोरी  में निभा रहा अहम भूमिका

  1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को ग्लोबल फाइनेंशियल से ‘SBI वर्ल्ड्स बेस्ट कंज्यूमर बैंक 2025’ और ‘बेस्ट बैंक इन इंडिया 2025’ के अवॉर्ड मिले हैं।
  2. एसबीआई के डिजिटल फर्स्ट और कस्टमर फर्स्ट दृष्टिकोण ने इसे वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र में अग्रणी बनाया है।
  3. बैंक के 52 करोड़ ग्राहक हैं, और रोजाना 65,000 नए ग्राहक इससे जुड़ते हैं।
  4. एसबीआई के प्रमुख मोबाइल एप्लिकेशन ने 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है, जिनमें 1 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
  5. एसबीआई ने छोटे और मझोले व्यवसायों के लिए 2.25 लाख डिजिटल लोन प्रोसेस किए हैं, जिनकी कुल क्रेडिट सीमा 74,434 करोड़ रुपये है।

SBI की डिजिटल पहल

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को जो अवॉर्ड मिले हैं, उसका बड़ा कारण उसकी 'डिजिटल फर्स्ट, कस्टमर फर्स्ट' नीति है। SBI का मोबाइल एप्लिकेशन (App) एक बड़ी सफलता है, जिसके 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। रोज 1 करोड़ लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। 

इसके साथ ही, SBI ने छोटे और मझोले कारोबारियों (SME) के लिए 'डिजिटल बिजनेस लोन' जैसी योजनाएं भी शुरू की हैं। अगस्त 2025 तक इस योजना के तहत 2.25 लाख डिजिटल लोन दिए गए हैं। इसकी कुल रकम 74,434 करोड़ रुपए से ज्यादा है। SBI का जोर अब पूरी तरह से डिजिटल सुविधाओं को बेहतर बनाने पर है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत: 3.8 लाख प्रतिभागियों के साथ छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा खेल आयोजन

एमपी बीजेपी: टीम खंडेलवाल के गठन में सामाजिक उपेक्षा का आरोप, बुंदेलखंड-बघेलखंड में सियासी उबाल

भारत में एसबीआई की कामयाबी का राज

भारत में एसबीआई (SBI) के कामयाब होने की बड़ी वजह यह भी है कि उसने हर वर्ग के लोगों को बैंक से जोड़ा है। बैंक ने आम लोगों तक बैंकिंग पहुंच पर फोकस रखा है। इससे भारत की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी एसबीआई को बधाई देते हुए कहा कि यह बैंक देश की आर्थिक तरक्की में एक बड़ा रोल निभा रहा है।

वर्ल्ड बैंक केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल SBI वर्ल्ड्स बेस्ट कंज्यूमर बैंक आईएमएफ SBI भारतीय स्टेट बैंक
Advertisment