"30 साल पहले मर चुकी लड़की के लिए 30 साल पहले मर चुके लड़के की तलाश है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित नंबर पर संपर्क करें।" अगर किसी अखबार के मैट्रिमोनियल पेज पर आप ऐसा अजब- गजब विज्ञापन देख लें तो चौंकिएगा नहीं। कर्नाटक का एक परिवार अपनी 30 साल पहले मरी बेटी के लिए 30 साल पहले मरे एक लड़के की तलाश में है। यह परिवार दोनों प्रेतों का विवाह करवाना चाहता है। क्या है पूरी कहानी जानें-
दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित पुत्तुर में एक परिवार में 30 साल पहले उनकी नवजात बेटी की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से परिवार पर समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ा। बड़े-बुजुर्गों का कहना रहा कि परिवार की मरी हुई बेटी की आत्मा अभी भी भटक रही है जिसके कारण परिवार पर अप्रत्याशित समस्याएं आ रही है। अब परिवार भी मान रहा है कि उनकी समस्याओं की वजह उनकी अविवाहित बेटी की भटकती आत्मा है।
आत्मा की शांति के लिए विवाह
परिवार पर आई समस्याओं से निजात पाने के लिए पुत्तुर के परिवार ने मृत बेटी का विवाह करने का फैसला किया। उनका मानना है कि बेटी का प्रेत विवाह कराने से उसकी आत्मा को शांति मिलेगी और परिवार की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इसके लिए परिवार एक ऐसे लड़के की तलाश में है जिसकी मृत्यु 30 साल पहले हुई थी। साथ ही परिवार को समान जाति के लड़के से अपनी मृत बेटी का प्रेत विवाह करवाना है। ऐसे में योग्य वर ढूंढने में परिवार को काफी समस्या आ रही है।
यह खबर भी पढ़िये...
OMG ! व्यूज बढ़ाने के चक्कर में खरीद लिए 4600 फोन और अजब गजब तरीके से हर महीने कमाने लगा 75 लाख
क्या है प्रेतों के विवाह की परंपरा ?
मृत लोगों के इस तरह से विवाह की प्रथा का प्रचलन दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में है। इस क्षेत्र के आस-पास के कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में भी यह प्रथा प्रचलित है। यहां लोगों का मानना है कि शादी से पहले अगर किसी की मौत हो जाती है तो उन्हें मोक्ष नहीं मिलता। ऐसे में परिवार अपने घर के मरे हुए सदस्यों की शादी करवाते है। यह विवाह सभी रस्मों के साथ करवाया जाता है।
यह खबर भी पढ़िये...
बिना दूल्हों के सैकड़ों दुल्हनों की शादी, खुद ही वरमाला डालती नजर आईं लड़कियां, जानें इस सामूहिक विवाह की सच्चाई
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें