SEBI Raid on Quant Mutual Fund House : क्वांट म्यूचुअल फंड ( Quant Mutual Fund ) देश के बड़े म्यूचुअल फंड हाउस ( Mutual Fund House ) में से एक है। बाजार नियामक SEBI ने कारोबार में अनमियतता को लेकर क्वांट के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। नियामक ने मुंबई और हैदराबाद में क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड के कार्यालय में तलाशी और जब्ती अभियान का अभियान चलाया जा रहा है।
SEBI जांच कर रहा है
क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड का कहना है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI ) उसकी जांच कर रहा है और वह नियामक के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। कंपनी का यह बयान मीडिया में आई उस खबर के बाद आया है कि सेबी कथित फ्रंट-रनिंग गतिविधियों को लेकर क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड की जांच कर रहा है।
हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड एक विनियमित इकाई है और हम किसी भी समीक्षा के दौरान नियामक के साथ सहयोग करने के लिए हमेशा पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
योग करने से पहले और बाद में इन चीजों का करें सेवन, शरीर रहेगा दुरुस्त
सेबी को नियमित और जरूरत के हिसाब से आंकड़े प्रस्तुत करना जारी रखेंगे। क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड के पास 80 लाख से अधिक फोलियो हैं। इसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 93,000 करोड़ रुपए से अधिक हैं।
क्यों हो रही है जांच
फ्रंट-रनिंग से मतलब शेयर बाजार में गलत व्यवहार से है, जहां एक इकाई अपने ग्राहकों को जानकारी उपलब्ध कराने से पहले ब्रोकर या विश्लेषक से मिली जानकारी के आधार पर कारोबार करती है। फ्रंट रनिंग ट्रेडिंग का असर निवेशकों पर भी पड़ता है। सेबी को कंपनी की तरफ से अनैतिक और गैरकाननूनी ट्रेडिंग की शिकायत मिली थी।
ये खबर भी पढ़ें...
सांसदों की सीट कैसे होती है तय, नई लोकसभा में कहां बैठेंगे नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी जानिए
तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता
भारत में क्वांट म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। यह देश के सबसे बेस्ट परफॉर्म करने वाले म्यूचुअल फंड में से एक है। साल 2020 में कंपना का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 258 करोड़ रुपए था। 2024 में बढ़कर 93 हजार करोड़ रुपए हो चुका है। फिलहाल कंपनी में 80 लाख निवेशक हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
भोपाल में पानी और प्रॉपर्टी पर बढ़ सकता है टैक्स, 2 जुलाई को पेश होगा बजट
निवेशकों को क्या होगा नुकसान
फंड के मैनेजर या कंपनी की इस तरह की गड़बड़ी से निवेशकों को नुकसान हो सकता है। इस मामले के चलते फंड की विश्वसनीयता में कमी आएगी। ऐसे में निवेशक उससे पैसा निकाल सकते हैं।
निवेशकों के लिए जारी किया बयान
क्वांट म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को दिए गए एक बयान में कहा कि वह देश के बाजार नियामक से पूछे गए सवालों का जबाव दे रहे हैं। उन्होंने पूछताछ की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं बताया है। फंड ने अपने बयान में कहा कि वह सभी जरूरी सहायता प्रदान करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
महादेव सट्टा एप : ग्रामीणों से ठगी, बैंक खाता खुलवाकर करते थे लेन-देन, 4 गिरफ्तार
SEBI म्यूचुअल फंड शेयर बाजार SEBI क्वांट म्यूचुअल फंड जांच share market