/sootr/media/media_files/2025/03/24/SdUtT6kBfDrqYhjYETiE.jpg)
shimla-emergency-landing Photograph: (thesootr)
शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर 9I821 (ATR प्लेन) को सोमवार सुबह इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह विमान दिल्ली से शिमला आ रहा था और उसमें 42 यात्री तथा 2 क्रू सदस्य सवार थे। इस घटना में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और DGP डॉ. अतुल वर्मा भी शामिल थे।
रनवे की छोटी लंबाई और तकनीकी खराबी
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर स्थित रनवे केवल 1200 मीटर लंबा है और दोनों एंड पर खाई है, जिससे यह लैंडिंग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बनता है। अधिकारियों के मुताबिक, विमान में टेक्निकल खराबी आने के कारण लैंडिंग सही तरीके से नहीं हो पाई और पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका।
ये खबरें भी पढ़ें...
सुनीता विलियम्स: एमपी की बेटी, अंतरिक्ष से विदिशा तक का सफर
यात्रियों के बीच हड़कंप
जैसे ही विमान रनवे की ओर बढ़ने लगा और खाई की तरफ जाने लगा, यात्रियों में घबराहट फैल गई। कई यात्री रोने लगे और चिल्लाने लगे। डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना को लेकर बताया कि उन्हें किसी भी तरह का अलर्ट नहीं दिया गया था और लैंडिंग में कोई भी असामान्यता महसूस हुई थी।
तकनीकी खामी का पता चला
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि इस फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आई थी। हालांकि, विमान को दिल्ली से उड़ान भरने से पहले जांचा गया था और उड़ान के दौरान कोई तकनीकी समस्या नहीं आई थी। अधिकारियों ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में गंगा पाठक के घर पर पुलिस की दबिश
कर्नाटक में आरक्षण विवाद : जयराम रमेश ने की किरेन रिजिजू के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शिमला और धर्मशाला की फ्लाइट्स पर असर
इस इमरजेंसी लैंडिंग के कारण शिमला और धर्मशाला की अन्य फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। यह घटना शिमला के लिए एक चेतावनी बन सकती है, क्योंकि जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर पहले भी खराब मौसम के कारण लैंडिंग कठिनाई का सामना करना पड़ा है।