तापमान 43.8 डिग्री, फिर भी महाकाल पहुंचे 45 लाख भक्त

एक तरफ जहां प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है। वहीं दूसरी ओर उज्जैन में गर्मी की छुट्टियों में अब तक लाखों लोग दर्शन करने पहुंचे। तो आइए जानते हैं इस बार दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओ का आकड़ा...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
उज्जैन महाकाल 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में बड़ी संख्या में महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसा पहली बार है कि गर्मी की छुट्टियों में अब तक लाखों लोग उज्जैन दर्शन करने पहुंचे। तो आइए जानते हैं इस बार दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओ का आकड़ा...

ये खबर भी पढ़िए...Mp weather update : प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी, भोपाल इंदौर समेत कई जिलों में बरस रही आग

43.8 डिग्री, 45 लाख भक्त

एक तरफ जहां उज्जैन में 43.8 डिग्री तापमान के साथ भीषण गर्मी का सितम जारी है। वहीं दूसरी ओर उज्जैन में ऐसा पहली बार है कि समर वेकेशन में ( 22 अप्रैल से 22 मई ) में अब तक 45 लाख लोग दर्शन करने पहुंचे।

ये खबर भी पढ़िए...देश के सभी ज्योर्तिलिंग उज्जैन में ही बनेंगे, सिंहस्थ को लेकर सरकार कर रही बड़ी तैयारी

श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा

मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए छांव, पीने के लिए ठंडे पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था की है। वहीं श्रद्धालुओं के पैर न जले, इसके लिए परिसर में मैट बिछाई है। अब जूट की मैट भी बिछा रहे हैं। 10 बेड का अस्पताल शुरू करने से श्रद्धालुओं को तुरंत इलाज मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...महाकाल की नगरी उज्जैन का नाम बदलेगी सरकार ?

उज्जैन में लगातार चल रही धार्मिक गतिविधियां

महाकाल मंदिर प्रशासक मृणाल मीना के अनुसार, इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह यह है कि उज्जैन में लगातार धार्मिक गतिविधियां चलती रहती है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाव के लिए 80 प्रतिशत क्षेत्र को कैनोपी से कवर कर दिया है। चिल्ड वाटर की व्यवस्था है।

ये खबर भी पढ़िए...उज्जैन सिंहस्थ : अबकी बार क्षिप्रा के जल से ही होगा महाकुंभ में स्नान, सरकार ने बनाई इतने करोड़ की योजना

शिर्डी से तीन और खाटू श्याम से चार गुना अधिक

उज्जैन का आकड़ा शिर्डी से 3 गुना और सीकर के खाटू श्याम मंदिर से 4 गुना अधिक हैं। आपको बता दें कि इसी अवधि में सीकर के खाटू श्याम मंदिर में 10.50 लाख और शिर्डी में इस अवधि में 15 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मई के 21 दिनों में कुल 35.99 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उज्जैन महाकाल