/sootr/media/media_files/2025/01/15/F49mYEIokalbaha2bUxM.jpg)
thesootr Today top news Photograph: (the sootr)
1. राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट' कमेंट पर भड़की BJP
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर ऐसा बयान दिया कि वह विवादों में आ गए हैं। कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ इन दोनों से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट (भारत सरकार) से है। राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को देशद्रोही तक कह दिया। भाजपा ने इस बयान को तुरंत भुना लिया। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के खिलाफ खुलेआम युद्ध छेड़ दिया है। विवाद बढ़ने पर कांग्रेस की ओर से उदित राज समेत कई नेताओं ने सफाई देते हुए राहुल गांधी का बचाव किया। लेकिन, जो नुकसान होना था, वह हो चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
2. एमपी बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की चौथी लिस्ट जारी की, अब तक 46 जिलों में ऐलान
बीजेपी ने बुधवार, 15 जनवरी को 15 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया। मंडला, झाबुआ, आगर, नर्मदापुरम, उमरिया, बैतूल, रायसेन, सिवनी, बडवानी, भिण्ड, मुरैना, अलीराजपुर, रीवा, मंदसौर और सीधी जिले के अध्यक्षों की घोषणा की गई। जिलाध्यक्षों की यह चौथी लिस्ट है। इन्हें मिलाकर बीजेपी अब तक कुल 47 जिलों में अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। इंदौर नगर अध्यक्ष पद को लेकर लगातार खींचतान चल रही है। वहां अभी तक नाम तय नहीं हो पाया है, इसीलिए ऐलान नहीं हो पा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
3. आईएएस की सूची का इंतजार और बढ़ा, 18 को नहीं आई तो 26 जनवरी तक गई बात
कब आएगी सूची...सूची कब आएगी। यही बातें चल रही हैं मध्य प्रदेश की अफसरशाही में। आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट का सियासतदानों से लेकर अफसरान तक सबको बेसब्री से इंतजार है, लेकिन 6 जनवरी के बाद से इसमें लगातार देरी हो रही है। पहले माना जा रहा था कि 6 जनवरी को वोटर लिस्ट का काम पूरा होने के बाद आईएएस अधिकारियों के तबादले होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर कहा गया कि मकर संक्रांति के बाद लिस्ट आना तय है, पर लिस्ट नहीं आई। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
4. छत्तीसगढ़: MLA कवासी लखमा गिरफ्तार, 21 तक ED की रिमांड पर, मोदी-शाह पर आरोप
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ईडी ने भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था । इससे पहले ईडी विधायक लखमा और उनके बेटे से दो बार पूछताछ कर चुकी थी । पिता- पुत्र से 3 जनवरी 2025 और 9 जनवरी 2025 को पूछताछ की जा चुकी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
5. राहुल बोले- भागवत का बयान देशद्रोह
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा- मोहन भागवत कह रहे हैं कि 1947 में भारत को सच्ची आजादी नहीं मिली थी। मोहन भागवत का यह बयान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हर एक भारतीय नागरिक का अपमान है। भागवत का कमेंट हमारे संविधान पर हमला है। राहुल ने कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा- भागवत हर दो-तीन दिन में अपने बयानों से देश को यह बताते रहते हैं कि वह स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने हाल ही में जो कहा वह देशद्रोह है, क्योंकि उनके बयान का मतलब है कि संविधान का कोई औचित्य नहीं है। दरअसल, भागवत ने 13 जनवरी को इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मनों का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इस दिन मिली थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
6. फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जर्मनी, इंग्लैंड व जापान पार्टनर
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में साल 2025 की दूसरी कैबिनेट बैठक मंगलवार, 15 जनवरी को आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनकी जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। बैठक में राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई और आगामी योजनाओं को लेकर अहम फैसले लिए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
7. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारी शुरू
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में इस साल एक भव्य रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। 25 फरवरी से शुरू होने वाला यह महोत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसे मिनी कुंभ की तर्ज पर आयोजित किया जाएग। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण महापूजा, कथा, भव्य अनुष्ठान और श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ होगी। लेकिन इस साल एक विशेष बदलाव किया गया है, जो पिछले वर्षों में हुई भगदड़ की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
8. MP बोर्ड परीक्षा में पेपर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नई व्यवस्था लागू
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने इस साल की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पिछले साल 2023 में सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की घटनाओं ने परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल उठाए थे। इस बार मंडल ने ऐसे किसी भी संभावित लीक को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
9. केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलेगा
गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना भी केजरीवाल पर केस चलाने की इजाजत दे चुके हैं। ED को यह मंजूरी इसलिए लेनी पड़ी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने के लिए ऐसा करना होगा। ED ने पिछले साल PMLA कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें शराब नीति घोटाले में केजरीवाल को आरोपी बनाया था।
10. महाकुंभ में एंटी ड्रोन सिस्टम ने 9 ड्रोन गिराए
प्रयागराज महाकुंभ का बुधवार को तीसरा दिन है। सुबह 4 बजे से ही गंगा के तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। हजारों की संख्या में लोगों ने 'हर-हर महादेव' और 'जय गंगा मैया' के जयकारे के साथ डुबकी लगाई। इस बीच पूरे महाकुंभ में हाईटेक सुरक्षा है। किसी को भी बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है। यहा लगे एंटी-ड्रोन सिस्टम ने अब तक मेला क्षेत्र में 9 ड्रोन मार गिराए हैं। वहीं, महिला मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को रथ पर बैठाने को लेकर महाकुंभ में कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा- धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है।
11. एमपी में जनवरी में तीसरी बार गिरेगा मावठा
मध्यप्रदेश में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट है। 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरू हो जाएगा। बारिश के दौरान गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है। बुधवार को सुबह सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली समेत 34 जिलों में कोहरा छाया रहा। शहडोल में गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज और कल 16 जनवरी को नर्सरी से 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।
12. क्या है वो नई तकनीक जिससे महाकुंभ की भीड़ का अनुमान लगाया गया?
प्रयागराज में महाकुंभ मेला अपनी पूरी धूमधाम से जारी है और इस बार मेला कुछ खास है। एक तरफ जहां लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने एक नई तकनीकी पहल के तहत मेला क्षेत्र में भीड़ को मापने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। अब पारंपरिक तरीकों से हटकर AI तकनीक की मदद से श्रद्धालुओं की संख्या का वास्तविक डेटा जुटाया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे यह नई तकनीक महाकुंभ के आयोजन को और भी स्मार्ट बना रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
13. जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मोदी सरकार सख्त, मेटा ने मांगी माफी
भारत पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी के लिए मेटा ने आखिरकार माफी मांग ली है। यह जानकारी आईटी और संचार मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि संसदीय समिति मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी के लिए मेटा को तलब करेगी। निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारतीय संसद और सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद और जनता का भरोसा प्राप्त है। मेटा इंडिया के अधिकारी ने आखिरकार अपनी गलतियों के लिए माफी मांग ली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
14. कुंभ को लेकर लिखा Steve Jobs का पत्र 4.32 करोड़ रुपए में हुआ नीलाम
महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ एक और दिलचस्प घटना सामने आई है। यहां एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स द्वारा 1974 में लिखा गया एक पत्र 4.32 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है। ये पत्र जॉब्स ने अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखा था और इसमें उनकी आध्यात्मिक यात्रा की झलक मिलती है। इस पत्र में उन्होंने भारत में कुंभ मेले में जाने की अपनी योजना का उल्लेख किया था। स्टीव जॉब्स द्वारा लिखा गया ये पत्र, न केवल उनकी आध्यात्मिक यात्रा को उजागर करता है, बल्कि ये भी बताता है कि वे भारतीय संस्कृति और धर्म से गहरे रूप से प्रभावित थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
15. महाकुंभ में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, कई श्रद्धालु और संत हुए बीमार
प्रयागराज महाकुंभ में सर्दी के कारण बड़ी संख्या में संत, महात्मा और श्रद्धालु बीमार हो गए हैं। महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में आज 132 इमरजेंसी मामले दर्ज किए गए, जिनमें अधिकांश ठंड और दिल का दौरा जैसी बीमारियों से संबंधित हैं। इसके अलावा, ओपीडी में भी कई लोग इलाज के लिए पहुंचे हैं। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इमरजेंसी में इलाज के लिए आए 132 लोग सभी सुरक्षित हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
16. 25 फीसदी आरक्षण में ओबीसी को मिलीं थी 7 जिला पंचायतें
इस बार निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर बहुत सवाल खड़े हो रहे हैं। खासतौर पर ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत बहुत गर्म हो गई है। बात हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के आरक्षण पर करते हैं। इस बार का आरक्षण कमाल का है। कमाल इसलिए क्योंकि जब ओबीसी को 25 फीसदी फ्लैट रिजर्वेशन का नियम था तो उसके हिस्से में 27 जिलों में 7 जिला पंचायत के अध्यक्ष आए थे। अब जबकि ओबीसी का रिजर्वेशन आबादी के हिसाब से पचास फीसदी तक कर दिया है तो उसके हिस्से में 33 में से हासिल आई शून्य की स्थिति है। है न कमाल की बात। अब इस कमाल पर सियासत होना तो लाजिमी है और यह सियासत शुरु भी हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
17. बिधूड़ी बोले- आतिशी सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रहीं
कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम आतिशी को लेकर एक बयान दिया है। बिधूड़ी ने कहा है कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं। आगे कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण लोग फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं। जल्द ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट मिलेंगे। जब केजरीवाल और आतिशी डीजेबी के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा।