Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सुप्रीम कोर्ट बोला वक्फ कानून पर रोक नहीं, 3 बदलावों पर स्टे। इजराइल के खिलाफ कतर में मुस्लिम देशों के नेताओं की बैठक। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
thesootr-top-news-15-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुप्रीम कोर्ट बोला वक्फ कानून पर रोक नहीं, 3 बदलावों पर स्टे

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने कानून में किए गए 3 बड़े बदलावों पर अंतिम फैसले तक स्टे लगा दिया। इन बदलावों में वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति का नियम शामिल है। CJI बीआर गवई और जस्टिस अगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा कि केंद्रीय वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या 4 और राज्यों के वक्फ बोर्ड में 3 से ज्यादा नहीं हो सकती। सरकारों को कोशिश करनी चाहिए कि बोर्ड में नियुक्त सरकारी सदस्य मुस्लिम समुदाय से हों। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दाखिल 5 याचिकाओं पर 20 से 22 मई तक लगातार 3 दिन सुनवाई की थी। 22 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वनतारा मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानवरों की खरीद-बिक्री को दी कानूनी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि जामनगर स्थित वनतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में जानवरों की खरीद-बिक्री नियमों के तहत हुई है। यह सेंटर रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित है। कोर्ट ने कहा कि विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने कहा कि अब इस मामले को बार-बार उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। स्वतंत्र समिति ने जांच की है और हम उसी पर भरोसा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त को 2 पब्लिक इंटरेस्ट पिटीशन (PIL) पर SIT बनाने का आदेश दिया था। एक याचिका सीआर जया सुकीन और दूसरी याचिका देव शर्मा ने जुलाई में दायर की थी। यह याचिकाएं कोल्हापुर के जैन मठ से हाथी ‘माधुरी’ को वनतारा में ले जाने के विवाद के बाद दायर की गई थीं।

पंजाब के गुरदासपुर में राहुल गांधी की एसपी से बहस, जानें पूरा मामला 

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुलिस अधिकारियों से बहस हुई। राहुल गांधी गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे। जैसे ही वे पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांवों की ओर बढ़े, SP जुगराज सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। SP ने राहुल गांधी को बताया कि आगे पाकिस्तान का बॉर्डर है और फेंसिंग टूटी हुई है। इस पर राहुल गांधी ने SP से कहा कि आप इंडियन टेरिटरी में मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते, इसलिए मुझे आगे जाने से रोका जा रहा है। SP ने जवाब दिया कि वहां सिक्योरिटी कंसर्न है। इस दौरान राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस हुई। अंत में राहुल गांधी उन गांवों का दौरा किए बिना लौट गए।

मौसम पूर्वानुमान (16 सितंबर): मध्यप्रदेश सहित देश के अधिकांश राज्यों में बारिश-तूफान का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 16 सितंबर के लिए देशभर का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है, जिसमें कुछ प्रमुख राज्यों में भारी बारिश, आंधी और तूफान की चेतावनी दी गई है। IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में हलचल के कारण देश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो सकती है। उत्तर भारत, खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उड़ीसा में भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में किसानों, यात्रा करने वालों और लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। यह मौसम पूर्वानुमान मौसम की गंभीर स्थिति को दर्शाता है, जिससे लोगों को सावधान रहना जरूरी है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

इजराइल के खिलाफ कतर में मुस्लिम देशों के नेताओं की बैठक

कतर की राजधानी दोहा में आज मुस्लिम देशों के 50 नेता इजराइल के खिलाफ बैठक में इकट्ठा हुए हैं। यह बैठक अरब लीग और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने बुलाई है। बैठक का मकसद 9 सितंबर को कतर पर हुए इजराइली हमले का जवाब देना है। इस हमले में हमास के 5 सदस्य और एक कतरी सुरक्षा अधिकारी मारा गया था। यह हमला उस समय हुआ जब हमास की टीम गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर बात कर रही थी। मीटिंग से पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने मुस्लिम देशों से इजराइल से रिश्ते तोड़ने की अपील की। पाकिस्तान ने सभी इस्लामी देशों को NATO जैसे जॉइंट फोर्स बनाने का सुझाव दिया।

बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के माता-पिता पर अपहरण का आरोप, दोनों फरार

बर्खास्त IAS अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर, उनकी पत्नी मनोरमा और बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे पर ट्रक के हेल्पर के अपहरण और मारपीट का आरोप लगा है। 13 सितंबर की शाम नवी मुंबई के ऐरोली में उनकी 2 करोड़ की लैंड क्रूजर SUV की टक्कर एक सीमेंट मिक्सर ट्रक से हो गई। पुलिस ने बताया कि दिलीप और सालुंखे ने ट्रक हेल्पर प्रह्लाद कुमार (22) को जबरन गाड़ी में बैठाकर पुणे के चतुर्श्रृंगी स्थित घर ले जाकर बंधक बना लिया और पिटाई की।

मुंबई में बारिश का कहर, लोकल ट्रेनें हुईं लेट, हैदराबाद में बाढ़ से मचा कोहराम, एमपी में भी बारिश

Weather Report : मुंबई में सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से शहर में जलभराव है। हैदराबाद में भी भारी बारिश जारी है और रविवार रात को हबीब नगर इलाके में बाढ़ के कारण दो लोग बह गए। सतना में सोमवार को झमाझम बारिश देखने को मिली है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें 

पाक राष्ट्रपति का चीन दौरा: J-10C फाइटर जेट की तारीफ, भारत के खिलाफ हुआ था इस्तेमाल 

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 10 दिन के दौरे पर चीन पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने चेंगदू स्थित चीन के एविएशन इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स का दौरा किया। पाकिस्तानी अखबार द डॉन के अनुसार, जरदारी इस जगह का दौरा करने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं। इस दौरान उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी और बेटी असीफा भुट्टो-जरदारी भी मौजूद थे। जरदारी ने कंपनी के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों से मुलाकात की। उन्होंने चीन निर्मित विमानों की क्षमताओं की सराहना की। जरदारी ने J-10 और JF-17 थंडर विमानों की निर्माण प्रक्रिया देखी। उन्होंने J-20 स्टील्थ लड़ाकू विमान के बारे में भी जानकारी ली। जरदारी ने कहा कि J-10 और JF-17 ने पाकिस्तानी वायु सेना को मजबूत किया है। ये विमान पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और चीन रक्षा उत्पादन और विमानन में सहयोग बढ़ाएंगे।

सरिस्का CTH मामला : कांग्रेस बोली-माफिया ने केंद्र-राज्य सरकार को खरीदा, भूपेंद्र बोले-कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार

राजस्थान के अलवर के मशहूर सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) में बदलाव के मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) ने इस मामले में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अलवर में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरिस्का के सीटीएच मामले पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को फटकार इस बात का प्रमाण है कि माफियाओं ने केंद्र और प्रदेश, दोनों ही सरकारों को खरीद रखा है। यह बात अब प्रदेश की जनता भी जान गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की याचिका खारिज,ED ने दाखिल की 7 हजार पन्नों की चार्जशीट

Chaitanya Baghel ED Chargesheet: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले (CG liquor scam) और मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को रायपुर की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ 7 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। हाईकोर्ट ने चैतन्य बघेल की याचिका को भी खारिज कर दिया है और उन्हें निचली अदालत में जाने की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

'द सूत्र' के महाअभियान Be इंडियन-Buy इंडियन का आगाज, सीएम मोहन यादव ने लॉन्च किया पोस्टर और लोगो

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 सितंबर, सोमवार को द सूत्र के राष्ट्रीय अभियान Be इंडियन-Buy इंडियन का शुभारंभ किया। भोपाल के रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में सीएम डॉ.मोहन यादव ने एक मेगा इवेंट में द सूत्र के इस खास अभियान के लिए बनाए गए पोस्टर और लोगो को लॉन्च किया। इस दौरान द सूत्र के एडिटर-इन-चीफ आनंद पांडेय और मैनेजिंग एडिटर हरीश दिवेकर मौजूद रहे। द सूत्र की यह पहल केवल स्वदेशी को ही बढ़ावा नहीं देगी बल्कि देश की आत्मनिर्भर सोच को भी नई दिशा देने का काम करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ राजस्थान भारतीय मौसम विभाग पाकिस्तान मौसम पूर्वानुमान top news इजराइल राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट
Advertisment