दुर्ग से रायपुर के बीच मैट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। इससे से दुर्ग, पावर हाउस, भिलाई, कुम्हारी आदि स्थानों से हर दिन रायपुर जाने वाले 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा। इसे नवा रायपुर तक चलाई जाती है, तो मंत्रालय जाने वाले कर्मचारियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। मैट्रो के नियमानुसार हर तीन किलोमीटर में इसका एक स्टेशन होता है।
ये खबर भी पढ़िए...S*X सीडी कांड में CBI की सुनवाई शुरू,पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुसीबत
नया रायपुर से दुर्ग के बीच बनेंगे 20 स्टेशन
दुर्ग से नवा रायपुर तक की दूरी 58 किलोमीटर है। मैट्रो के नियमानुसार लगभग हर तीन किलोमीटर में एक स्टेशन होता है। इस लिहाज से दुर्ग से नवा रायपुर के बीच करीब 20 स्टेशन बनेंगे। स्टेशन के अनुसार रिक्रूटमेंट किया जाएगा। इससे रोजगार का सृजन होगा। स्टेशनों में कैफे, फूड स्टाल और अन्य कार्यालय खुलेंगे। इसके अलावा पेइंग गेस्ट जैसा व्यवसाय भी बढ़ेगा। इससे विद्यार्थियों को लाभहोगा। लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी और कर्मचारी समय पर दफ्तर पहुंच सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...मंत्रालय से निकला स्थानांतरण का फर्जी आदेश, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
रायपुर-दुर्ग मिलकर महानगर बनेंगे, सुविधाएं हाईटेक
एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग और भिलाई को शामिल करते हुए स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बनाने से गुड़गांव-नोएडा जैसे बड़े इकॉनोमिक जोन की तरह ही हमारी ट्विनसिटी की भी महत्वपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र के रूप में पहचान होगी। वित्त मंत्री ने एससीआर के दफ्तर, सर्वे और डीपीआर बनाने के लिए बजट में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।
ये खबर भी पढ़िए...रामा ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप, टीम ने ठिकानों पर मारा छापा
फिलहाल सरकार ने रायपुर और नवा रायपुर क्षेत्र में ही नए निमांणों को मंजूरी दे रही है। एससीआर बनने से इसका दायरा दुर्ग-भिलाई तक बढ़ जाएगा। सड़क, परिवहन, जल आपूर्ति, सीवरेज और विद्युत आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा। यह एक नए महानगर की तर्ज पर बनेगा।
ये खबर भी पढ़िए...CUET PG और AU का एग्जाम एक ही दिन... स्टूडेंट्स परेशान
जिसमें हर तरह की हाईटेक सुविधाएं होंगी। आने वाले दिनों में दुर्ग में प्रस्तावित आईटी पार्क में कई बड़ी कंपनियां स्थापित होगी। रायपुर से सीधे कनेक्टिविटी मिलने से कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा। रियल एस्टेट सेक्टर को भी बड़ा फायदा होगा।