/sootr/media/media_files/2025/09/10/top-news-10-september-2025-09-10-21-51-06.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार में दो बड़े प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, ₹7616 करोड़ का निवेश होगा
खबरें काम की ( top news ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट बैठक में बिहार में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के लिए फोर लेन ग्रीनफील्ड मोकामा-मुंगेर हाईवे का निर्माण और भागलपुर से रामपुरहाट तक सिंगल रेल लाइन को डबल करने की योजना शामिल है। इन परियोजनाओं में कुल ₹7616 करोड़ का निवेश होगा। रेलवे लाइन के डबल होने से परिचालन में सुधार होगा और भीड़भाड़ में कमी आएगी।
हिमाचल में बाढ़ का कहर, 16 दिन बाद खुला जम्मू-श्रीनगर हाईवे, गुजरात के 3 जिलों में भरा 5 फीट पानी
हिमाचल में तबाही के बाद पंजाब के 23 जिले अब भी बाढ़ की चपेट में हैं, और 2000 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। केंद्र सरकार ने पंजाब को ₹1600 करोड़ की मदद का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को 16 दिन बाद यातायात के लिए खुल गया, लगातार लैंडस्लाइड के कारण यह मार्ग बंद था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नेपाल के बाद फ्रांस में भी सरकार के खिलाफ सड़क पर एक लाख लोग, बजट कटौती और इस्तीफे की मांग
नेपाल में हिंसा और विरोध के बाद अब फ्रांस में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बजट कटौती के फैसलों और इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को करीब 1 लाख लोग सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने रेन शहर में बस में आग लगाई और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र की बिजली लाइन को नुकसान पहुंचाया, जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। सरकार ने 80 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया और अब तक 300 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।
CJI बीआर गवई का नेपाल विद्रोह पर बयान: हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए, देखिए पड़ोसी देशों की हालत
सीजेआई बीआर गवई ने राष्ट्रपति और राज्यपाल की मंजूरी के लिए डेडलाइन तय करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नेपाल के हालात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए, देखिए पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है।" इस बयान में बांग्लादेश का भी उल्लेख किया गया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा पेश आंकड़ों पर सीजेआई ने आपत्ति जताई और कहा कि आंकड़ों से निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है, खासकर अगर राज्य अपने आंकड़े सही नहीं मानते।
एशिया कप में भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, भारत के खिलाफ T20 में सबसे कम स्कोर, कुलदीप का शानदार प्रदर्शन
भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में UAE को मात्र 57 रन पर ऑलआउट कर दिया, जो भारत के खिलाफ किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में UAE ने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 28 रन में गंवा दिए। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए। UAE के ओपनर आलिशान शराफु और कप्तान मोहम्मद वसीम ने क्रमशः 22 और 19 रन बनाए।
देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में पहले SIR, बाकी राज्यों की तारीख का ऐलान जल्द
चुनाव आयोग अब पूरे देश में एक साथ वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन (SIR) कराएगा। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत पहले SIR की शुरुआत हुई। हालांकि, बाकी राज्यों के लिए इसकी तारीख का ऐलान अलग से किया जाएगा। चुनाव आयोग ने 24 जून को SIR की घोषणा की थी और हाल ही में दिल्ली में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की। चुनाव आयोग का यह कदम आगामी चुनावों में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।
नेपाल में भारी हिंसा: 13,500 कैदी फरार, झड़प में 5 नाबालिग की मौत, 1000 घायल
नेपाल में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों का फायदा उठाकर 13,500 से ज्यादा कैदी फरार हो गए, जबकि 560 आरोपी भी हिरासत से भागने में सफल रहे। इस दौरान, पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प में 5 नाबालिग कैदी मारे गए। प्रदर्शन में अब तक 30 मौतें हो चुकी हैं और 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनने का समर्थन मिल रहा है।
मौसम पूर्वानुमान (11 सितंबर): उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, दक्षिण में उमस, MP में होगी हल्की बारिश
भारत के विभिन्न हिस्सों में 11 सितंबर को मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे देश के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें उत्तर भारत में भारी बारिश और दक्षिण भारत में उमस भरी गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और अन्य पश्चिमी राज्यों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का असर रहेगा। वहीं, पूर्वी भारत में भी भारी बारिश की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ये खबरें भी पढ़ें...
MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें