RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

राजस्थान में हाल की घटनाओं पर अपडेट: शाहरुख-दीपिका को राहत, चित्तौड़गढ़ में बंदर की मौत, बेरोजगारी भत्ते पर सरकार का निर्णय, और बीकानेर में फायरिंग जैसी प्रमुख घटनाओं पर रिपोर्ट।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
Rajasthan top news 10 sep
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को राहत , राजस्थान हाईकोर्ट ने भरतपुर मामले में जांच पर रोक लगाई

राजस्थान हाईकोर्ट ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान  और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ भरतपुर  में दर्ज एफआईआर की जांच पर रोक लगा दी है। जस्टिस सुदेश बंसल की बेंच ने दोनों सितारों के खिलाफ मामले की जांच पर रोक लगाते हुए संबंधित मजिस्ट्रेट कोर्ट को मामले की पूरी फाइल पेश करने का आदेश दिया है। यह मामला तब सामने आया जब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ भरतपुर में डिफेक्टिव व्हीकल्स की मार्केटिंग करने का आरोप लगा था। दोनों अभिनेता और अभिनेत्री हुंडई कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। उनके साथ ही हुंडई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम , होल टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग और शोरूम मालिकों का नाम भी एफआईआर  में शामिल किया गया था।

खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चित्तौड़गढ़ में बंदर की मौत पर शोक: हनुमानजी का स्वरूप मानते थे लोग, किया अंतिम संस्कार

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में एक बंदर की मौत के बाद शोक का माहौल है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर क्षेत्र के धीरजी का खेड़ा गांव में घटित हुई एक अद्भुत घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। 7 सितंबर को एक बंदर की मौत के बाद गांव के सैकड़ों लोग उसकी आत्मा की शांति के लिए एकत्रित हुए और उसे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बंदर को गांववाले हनुमानजी का स्वरूप मानते थे। उनका विश्वास था कि यह बंदर एक दिव्य अस्तित्व था, जिसके साथ उनके संबंध बहुत गहरे थे। चित्तौड़गढ़ के एक गांव में एक बंदर को माना जाता था हनुमानजी का स्वरूप। 7 सितंबर 2025 को चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर क्षेत्र स्थित धीरजी का खेड़ा गांव  के पास खाकल देवजी के मंदिर में रहने वाला एक बंदर अचानक मृत पाया गया। यह बंदर पिछले दो सालों से मंदिर के आसपास रह रहा था और वहां के लोगों के साथ एक गहरे संबंध में था। खास बात यह थी कि यह बंदर कभी भी इंसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता था, बल्कि उसकी आदतें इंसानों जैसी थीं। वह हमेशा शांति से गांव के लोगों के बीच घूमता और धार्मिक आयोजनों में भाग लेता था। उसकी मृत्यु के बाद, गांव के लोग शोक संतप्त हो गए और उसे एक दिव्य प्राणी मानते हुए उसका अंतिम संस्कार वैदिक विधियों से करने का निर्णय लिया।   बंदर की मौत के बाद कराया मुंडन संस्कार ।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

21 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार, राजस्थान में सिर्फ 2 लाख को मिलता है बेरोजगारी भत्ता

राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता पाने वालों की तय संख्या नहीं बढाई जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में दो लाख बेरोजगारों को भत्ता देने की सीमा है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार इस सीमा को बढ़ाने को पक्ष में नहीं है।हाल ही में राजस्थान विधानसभा में भी बेरोजगारी भत्ता पाने वालों की तय सीमा को बढ़ाने का मामला उठा था। इस पर सरकार का कहना था कि प्रदेश में यह सीमा बढ़ाने का कोई विचार नहीं है। प्रदेश में पंजीकृत पुरुष बेरोजगारों को चार हजार रुपए प्रति माह दिया जाता है, जबकि ट्रांसजेंडर, महिला व विशेष योग्यजन बेरोजगारों को 4500 रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधान है। बेरोजगारी भत्ता युवाओं को दो साल या नौकरी पाने तक के समय के लिए दिया जाता है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...


बीकानेर में लॉरेंस गैंग का दुस्साहस, रंगदारी न देने पर कांग्रेस नेता के घर पर की फायरिंग

बीकानेर में लॉरेंस गैंग का दुस्साहस, रंगदारी न देने पर कांग्रेस नेता के घर पर की फायरिंग
बीकानेर में कांग्रेस नेता के घर पर लॉरेंस गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फेसबुक पर जिम्मेदारी ली। जाहिर है, अपराधी बेखौफ हैं। इससे पुलिस की स​​क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर शहर में अपराधियों ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। बुधवार तड़के बीकानेर के सादुलगंज क्षेत्र में कांग्रेस नेता और व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर हमला हुआ। रोहित गोदारा व लॉरेंस गिरोह से जुड़े बदमाशों ने गोलियां चलाईं। यह हमला रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से किया गया माना जा रहा है। वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ली है। इस हमले के बाद गैंगस्टर हरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस हमले की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा, "हमने यह फायरिंग करवाई है क्योंकि हमारी कॉल्स का जवाब नहीं मिल रहा था। यह एक चेतावनी थी, समय रहते नहीं सुधरे तो बड़ा ​कदम उठाया जाएगा।" जाहिर है बदमाशों ने यह हमला करके धमकी दी है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कौन है राजस्थान का जग्गा जासूस, जानें क्यों कांग्रेस विधायक कर रहे विधानसभा में हंगामा

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र इस बार एक गंभीर विवाद की वजह से चर्चा में है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप ​है कि सदन में विपक्षी विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त कैमरे लगाए गए। कांग्रेस ने इसे लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का आरोप है कि यह कदम निजताका उल्लंघन और जासूसी का एक नया हथकंडा है। इसके जवाब में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन भी किया और विधानसभा परिसर में मार्च निकालते हुए "जासूसी बंद करो" के नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस विधायक 'जग्गा जासूस' लिखी टोपियां पहने हुए थे। यह मुद्दा मंगलवार यानि 9 सितंबर 2025 को भी गरमाया था। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी की ओर से कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया। इसके बाद, यह मुद्दा बुधवार यानि 10 सितंबर 2025 को और अधिक तूल पकड़ गया। कांग्रेस विधायकों ने कैमरे की समस्या को लेकर विरोध किया।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सांवलिया सेठ का भंडार 28 करोड़ के पार, जानें श्रद्धालुओं ने कितना चढ़ाया सोना-चांदी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर का भंडार हर माह खोला जाता है और वहां प्राप्त राशि की गणना की जाती है।  चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार राशि की अंतिम और नवें चरण की गणना पूरी की गई। इस बार कुल 28 करोड़ 37 लाख 45 हजार 510.79 रुपए की नकदी प्राप्त हुई। साथ ही, मंदिर में 143 किलो 780 ग्राम चांदी और 1 किलो 835 ग्राम 590 मिलीग्राम सोने की भी प्राप्ति हुई। सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार हर महीने खोला जाता है और राशि की गणना की जाती है। इस बार भंडार की राशि की गणना 22 अगस्त से शुरू हुई। यह कुल नौ चरणों में की गई। इसमें भंडार, भेंट कक्ष (Donation Room), कार्यालय की प्राप्त राशि और ऑनलाइन प्राप्त राशि भी शामिल थी।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Nepal Gen-Z Protest : नेपाल हिंसा में फंसे सैकड़ों राजस्थानी, सरकार से मदद की दरकार

Gen Z आंदोलन नेपाल के लिए चिंता का कारण बन गया है। नेपाल में पिछले कुछ दिनों से जारी राजनीतिक और सामाजिक बवालके कारण काठमांडू एयरपोर्ट पर सैकड़ों भारतीय यात्री फंसे हुए हैं। इनमें से अधिकांश यात्री राजस्थान के हैं, जिनमें लगभग 700 जयपुर के हैं। ये सभी यात्री 10 दिन पहले अयोध्या से धार्मिक पर्यटन के लिए नेपाल गए थे। इन यात्रियों को मंगलवार को गयाजी (Gaya) में आना था, लेकिन नेपाल में जारी हिंसा और हड़ताल के कारण उनकी फ्लाइट्स कैंसल हो गईं, जिससे यात्री काठमांडू एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने नेपाल में फंसे भारतीयों और राजस्थान के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर आगे लिखा कि नेपाल में रह रहे सभी प्रवासी राजस्थानियों से अपील है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के सतत संपर्क में बने रहें और भारत सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन अवश्य करें। भारत सरकार प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा तथा सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान ऊर्जा विभाग ने निकाली 2163 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य के ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के विद्युत उत्पादन निगम व विद्युत वितरण निगमों में तकनीशियन-तृतीय (आईटीआई)/ ऑपरेटर-तृतीय (आईटीआई)/ प्लांट अटेंडेन्ट-तृतीय (आईटीआई) के कुल 2163 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सरकारी नौकरी की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं। अब से लेकर 25 सितंबर तक अभ्यर्थी ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइटhttps://energy.rajasthan.gov.in/home पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें, यह भर्ती अगस्त में शुरू हुई थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के कारण आवेदन प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। उनका आवेदन पहले ही स्वीकार कर लिया जाएगा।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RAJ: RAJASTHAN Top News 

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र लॉरेंस गैंग सरकारी नौकरी Gen Z आंदोलन नेपाल चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ मंदिर बेरोजगारी भत्ता बंदर की मौत के बाद कराया मुंडन संस्कार शाहरुख खान राजस्थान हाईकोर्ट RAJASTHAN Top News