Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, ट्रंप का बड़ा कदम: भारत पर 25% टैरिफ, रूस से व्यापार पर जुर्माना। इसरो-नासा का सबसे महंगा और शक्तिशाली सैटेलाइट 'निसार' लॉन्च। रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप। आइए जानते हैं और क्या हो रहा है

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top-news-30-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ट्रंप का बड़ा कदम: भारत पर 25% टैरिफ, रूस से हथियार और तेल खरीदने पर जुर्माना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत रूस से हथियार और तेल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, ट्रंप ने यह भी बताया कि भारत का अमेरिका के साथ व्यापार घाटा बहुत बढ़ चुका है, जिससे भारतीय सामानों पर टैरिफ लगाया जा रहा है।

इसरो और नासा ने किया सबसे महंगा और शक्तिशाली सैटेलाइट 'निसार' लॉन्च

इसरो और नासा द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया सबसे महंगा और शक्तिशाली अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट 'निसार' 30 जुलाई, बुधवार को लॉन्च किया गया। इस मिशन पर लगभग 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 12,500 करोड़ रुपये) खर्च किए गए हैं। निसार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम 5:40 बजे GSLV-F16 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया। 

रूस में आया दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप: 8.8 तीव्रता, 5 मीटर ऊंची सुनामी और अमेरिका तक लहरें पहुंची

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 की तीव्रता के साथ दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप आया। यह भूकंप बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 4:54 बजे महसूस किया गया। US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप के बाद कामचटका में 5 मीटर तक ऊंची सुनामी उठी, जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही, भूकंप की लहरें अमेरिका के अलास्का, हवाई और कैलिफोर्निया तक भी पहुंची।

एमपी में हर दिन 20 महिलाओं से रेप, 38 होती हैं लापता, सीएम ने विधानसभा में दी जानकारी, विपक्ष ने उठाए सवाल

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या में पिछले कुछ समय में तेजी से वृद्धि हुई है। वृद्धि के यह आंकडे़ खुद सरकार ने विधानसभा में प्रस्तुत किए हैं। जो चाैकाने वाले हैं। कांग्रेस के विधायक बाला बच्चन के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में जो आंकड़े प्रस्तुत किए, वे अत्यधिक चिंताजनक हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, मप्र में प्रतिदिन औसतन 38 महिलाएं लापता हो रही हैं, और 20 महिलाओं एवं नाबालिगों के साथ दुष्कर्म हो रहा है। खबर पड़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (31 जुलाई) : केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश, MP में राहत, उमस बढ़ेगी

भारत में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 जुलाई 2025 के मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) दिया है। इसके अनुसार कई जगहों पर भारी बारिश और तूफान का अनुमान है। उत्तर भारत में दिल्ली, यूपी, पंजाब, और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है। खबर पड़ने के लिए क्लिक करें...

संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान: पहलगाम हमले के लिए TRF जिम्मेदार, लश्कर का भी नाम सामने आया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सेंक्शंस मॉनिटरिंग टीम ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें पहलगाम हमले के लिए द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, TRF ने हमले के बाद दो बार इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। 22 अप्रैल को हमले के दिन TRF ने घटनास्थल की फोटो भी साझा की थी, लेकिन 26 अप्रैल को अचानक उसने अपने दावे को वापस ले लिया। 

कैश कांड: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को फटकारा, कहा- "आपके व्यवहार से भरोसा नहीं होता"

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने जस्टिस वर्मा के आचरण पर सवाल उठाए और कहा कि उनका व्यवहार भरोसे के लायक नहीं है। कोर्ट ने यह भी पूछा कि अगर उन्हें जांच समिति की प्रक्रिया पर ऐतराज था तो उन्होंने उस वक्त इसे चुनौती क्यों नहीं दी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह शामिल थे, ने कहा कि जस्टिस वर्मा को पहले ही सुप्रीम कोर्ट आना चाहिए था, न कि अब जब जांच समिति ने उन्हें दोषी ठहराया है।

"एक देश-एक चुनाव" पर JPC की बैठक जारी, एनके सिंह और डॉ प्राची मिश्रा देंगे सुझाव

संसद भवन एनेक्सी में एक देश-एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक बुधवार शाम करीब 5 बजे से जारी है। यह JPC की छठी बैठक है, जिसमें प्रमुख इकोनॉमिस्ट एनके सिंह और डॉ प्राची मिश्रा अपने सुझाव रखेंगे। एनके सिंह, जो 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं, बैठक में अपने अनुभव साझा करेंगे।

तमिलनाडु के कैश फॉर जॉब केस में 2000 आरोपी और 500 गवाह: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े कथित कैश फॉर जॉब मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई, क्योंकि मामले में 2000 से ज्यादा आरोपी और 500 गवाह शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉय माल्या बागची शामिल थे, ने टिप्पणी करते हुए कहा, "इस मामले की सुनवाई देश का सबसे भीड़-भाड़ वाला ट्रायल होगा। कोर्ट रूम की जगह छोटी पड़ जाएगी, इसलिए ट्रायल के लिए क्रिकेट स्टेडियम जैसी बड़ी जगह की जरूरत होगी।"

ड्रग तस्कर यासीन मछली व परिवार के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, तोड़ा 50 करोड़ का अवैध निर्माण

भोपाल के अनंतपुरा कोकता इलाके में ₹50 करोड़ के अवैध निर्माण को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई मछली परिवार के खिलाफ की गई, जिन्होंने सरकारी जमीन पर फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और आवासीय भवन का निर्माण किया था। खबर पड़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में 75 अधिकारियों का तबादला,10 दिनों में कार्यभार संभालने का निर्देश

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस आदेश में अपर आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), अपर कलेक्टर, उप सचिव, अतिरिक्त CEO जैसे उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। खबर पड़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में बड़ा खुलासा, फर्जी डिग्रीधारी 37 ने बिठाए डमी कैंडीडेट

राजस्थान में पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी बीपीएड डिग्री और फर्जी अंकतालिका (Fake Marksheet) के ज़रिए नौकरी हासिल करने के 167 अभ्यर्थियों को नामजद किया गया है। इनमें से 37 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने फर्जी डिग्री लेकर डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की है। यह डिग्रियाँ जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद से खरीदी गई थीं। खबर पड़ने के लिए क्लिक करें...

 top news | खबरें काम की | डोनाल्ड ट्रम्प | रुस

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मोहन यादव भूकंप डोनाल्ड ट्रम्प top news रुस खबरें काम की टैरिफ