ट्रक ने इनोवा को मारी टक्कर, राजस्थान के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

गुजरात के बनासकांठा जिले में ट्रक ने रॉन्ग साइड से इनोवा को टक्कर मारी। इस हादसे में राजस्थान के 7 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
7 dead rajasthan accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • गुजरात के बनासकांठा जिले में ट्रक ने इनोवा को रॉन्ग साइड से टक्कर मारी।
  • हादसे में राजस्थान के 7 लोग मारे गए, तीन घायल हुए।
  • मृतकों में इनोवा ड्राइवर प्रकाश कलावंत सहित अन्य लोग शामिल हैं।
  • ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही और रॉन्ग साइड ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया।
  • हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, राहत कार्य शुरू किया गया।

News in Detail

गुजरात के बनासकांठा जिले में राजस्थान के सात लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा अमीरगढ़ तालुका के इकबालगढ़ गांव के पास पालनपुर-आबू हाईवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने इनोवा कार को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और कई लोग मौके पर ही दम तोड़ गए।

ये भी पढ़ें...जीतू पटवारी ने साधा सरकार पर निशाना: करप्शन से MP की जड़ों में फैल चुका कैंसर

सात की मौत, तीन घायल 

बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुम्बे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान से आ रहा ट्रक डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चला गया और इनोवा को टक्कर मार दी। इनोवा में 10 लोग सवार थे, जिनमें से सात की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं।

अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही और रॉन्ग साइड ड्राइविंग को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

ये भी पढ़ें...एमपी में SC-ST वोटों की जंग: 2028 से पहले आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस

ये भी पढ़ें...फिर खुलेगा भूपेश बघेल से जुड़ा सीडी कांड, सेशन कोर्ट ने मंजूर की CBI की रिव्यू याचिका

घायलों की हालत गंभीर

हादसे के बाद हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को 108 एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ के जशपुर में दर्दनाक हादसा : खड़े ट्रेलर से भिड़ी तेज रफ्तार कार, एक ही गांव के 5 लोगों की मौत

मृतकों की हुई पहचान

एसपी प्रशांत सुम्बे ने बताया कि मरने वाले 7 लोगों में से 6 की पहचान हो चुकी है। मृतकों में इनोवा ड्राइवर प्रकाश कलावंत, मोहम्मद हुसैन, जिन्नत, मोहम्मद शरीफ, शिवगंज के दीपक सिंह और आबूरोड का एक व्यक्ति शामिल है। एक मृतक पिंडवाड़ा का है। अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। एसपी ने बताया कि अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही और रॉन्ग साइड ड्राइविंग को हादसे का कारण माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

राजस्थान गुजरात पुलिस दर्दनाक हादसा सड़क हादसे बनासकांठा
Advertisment