/sootr/media/media_files/2025/02/06/To4rVapvuY18QpyrLVK1.jpg)
rahul-gandhi-rss-agenda-protest Photograph: (thesootr)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मसौदा नियमों को लेकर विपक्ष में उबाल है। राहुल गांधी ने आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह शिक्षा व्यवस्था के जरिए देश पर एक विचारधारा थोपना चाहता है। जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान राहुल ने इस एजेंडे का कड़ा विरोध करते हुए हर राज्य की अनूठी परंपराओं और भाषाओं का सम्मान करने की बात कही।
UGC नियमों पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यूजीसी के मसौदा नियमों पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस देश पर एक भाषा, एक विचार और एक इतिहास थोपने का प्रयास कर रहा है। जंतर मंतर पर द्रमुक की छात्र इकाई द्वारा आयोजित प्रदर्शन में राहुल गांधी ने कहा, "हम इस एजेंडे को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।"
ये खबर भी पढ़ें...
लोकसभा में अमेरिका पर चर्चा: राहुल गांधी ऐसा क्या बोल गए कि मांगनी पड़ी माफी
हर राज्य की परंपराओं का सम्मान जरूरी: राहुल
राहुल गांधी ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि भारत राज्यों का संघ है, जिसमें हर राज्य की अपनी अनूठी संस्कृति, भाषा और परंपरा है। उन्होंने तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हजारों वर्षों से समृद्ध परंपराएं चली आ रही हैं और इनका सम्मान होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
राहुल गांधी के महू में दिए इस बयान पर भड़क गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
RSS पर लगाया सांस्कृतिक हमले का आरोप
राहुल गांधी ने आरएसएस पर विभिन्न राज्यों की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "यह तमिल लोगों और अन्य राज्यों का अपमान है। आरएसएस हमारी परंपराओं और इतिहास को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।"
ये खबर भी पढ़ें...
राहुल गांधी ने महू में अडानी-अंबानी और मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- जिस दिन...
शिक्षा को राज्य सूची में वापस लाने की मांग
कांग्रेस नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन शिक्षा को राज्य सूची में वापस लाने के पक्ष में है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा समर्थन दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
राहुल गांधी की महू यात्रा पर अफसरों का यू टर्न, अब राजनीतिक भाषण होगा पर धर्म पर बात नहीं!
विपक्षी राज्यों का विरोध प्रस्ताव
कर्नाटक के उच्च शिक्षामंत्री एम सी सुधाकर ने बुधवार को विपक्ष शासित राज्यों के उच्च शिक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की। इसमें कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के मंत्रियों ने यूजीसी की नियमावली को दमनकारी बताते हुए 15 सूत्रीय विरोध प्रस्ताव पारित किया।