Lok Sabha Election : मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर भड़के CM योगी, कही ये बड़ी बात

यूपी के सीएम योगी ने महाराजगंज में कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम आरक्षण के वादे को लेकर INDI अलायंस पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की फितरत कांग्रेस की रही है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
UP Maharajganj CM Yogi target Congress Samajwadi Party
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है। अपने 400 पार के लक्ष्य को लेकर बीजेपी लगातार विपक्षी गठबंधन पर हमलावर है। पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गज नेता कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम आरक्षण के वादे को लेकर INDI अलायंस पर हमलावर हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो घोषणापत्र में कहते हैं पर्शनल लॉ लाएंगे, एस,एसटी और ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे। अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के अनुसार खाने-पीने की आजादी देंगे।  

कांग्रेस पर भड़के CM योगी

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र कहता है कि आएंगे पर्सनल लॉ लागू करेंगे, पर्सनल लॉ का मतलब है तालिबानी शासन, जिसमें बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी और महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि उनको बुर्का पहनना होगा, ये हिन्दुस्तान है, अफगानिस्तान और पाकिस्तान थोड़ी है कि कोई बुर्का पहनेगा। 

ये खबर भी पढ़ें... MP में 13 साल की बेटी की शादी करवाने वाले माता-पिता पर FIR , बाल विवाह को कथा बताकर पलटा था बयान

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : बंद हो सकती हैं छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच बसें, जानें वजह

जन्म-जन्म का नाता है गाय हमारी माता है...

फरेंदा कस्बे में बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि अल्पसंख्यकों को उनके रुचि के खानपान की स्वतंत्रता देंगे। योगी ने कहा कि ऐसा कौन सा खानपान है जो बहुसंख्यक खाता है और अल्पसंख्यक नहीं खाता है। उनकी रुचि कहां है। उन्होंने कहा कि रोटी आप भी खाते हैं, वो भी खाते होंगे लेकिन एक जगह आकर ठहर जाता है। सीएम ने कहा कि जहां वो गोकशी करता है गोमाता को मारता है और गोमांश खाता है, वहां पर हिन्दू भड़क जाता है और कहता है 'जन्म-जन्म का नाता है गाय हमारी माता है। जनता स्पष्ट रूप से कह रही है कि जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे। एक तरफ प्रभु राम के प्रेमी हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही। 

ये खबर भी पढ़ें... MP में किसी ने सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, UP फॉर्मूला भी अपनाएगी सरकार

ये खबर भी पढ़ें... Rajasthan : भजनलाल सरकार ने जारी किया अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश , मचा हड़कंप , जानें क्या है नया फरमान

कब्रिस्तान पर नहीं, मंदिरों को सजाने में खर्च होता है पैसा

सीएम योगी ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या वो गोकशी करने की छूट देंगे, सीएम योगी ने आगे कहा कि जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकारें थीं, तब सारा पैसा कब्रिस्तान में लगा देते थे। लेकिन, आज हमने उस पैसे को उल्टा घुमा दिया, उन्होंने कहा कि ये लोग उल्टा घुमाते थे, पैसा आपका प्रदेश का, उस पैसे को कब्रिस्तान की बाउंड्री पर लगा देते थे। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव में गरीब की जमीन है, पता लगा अगले दिन 4 लोग टोपी पहन कर गए और वहां पर बाउंड्री करने लगे। आज यही पैसा कब्रिस्तान पर नहीं, भारत की विरासत को, देवालयों को सजाने में खर्च होता है। एक-एक करके हर स्थान को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कांग्रेस पर भड़के सीएम योगी, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, लोकसभा चुनाव, मुस्लिम आरक्षण, CM Yogi angry at Congress, CM Yogi Adityanath, CM Yogi targeted Congress, Lok Sabha Elections, muslim reservation

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव CM Yogi Adityanath सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर भड़के सीएम योगी सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना मुस्लिम आरक्षण CM Yogi angry at Congress CM Yogi targeted Congress muslim reservation